Jewellery for working women: जब आप काम पर जा रही होती हैं तो उस दौरान ज्यादा ज्वेलरी पहनना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सबसे बड़ी दिक्कत इन्हें संभालने में होती है। ज्वेलरी से आपको भले ही कितना भी प्यार क्यों ना हो, लेकिन आप यह नहीं चाहेंगी कि ऑफिस में ज्वेलरी पहनने की वजह से आप अजीबोगरीब दिखें। फिर भी यदि आप अपने शौक को पूरा करना ही चाहती हैं तो मिनिमल ज्वेलरी इसके लिए बनाई जा सकती है। यहां हम आपको 5 ऐसे ज्वेलरी पीस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस में भी आसानी से पहन कर जा सकती हैं। ये आपके स्टाइल को तो लाजवाब बना ही देंगे, साथ ही आपको बिल्कुल अलग लुक भी प्रदान करेंगे। इस तरह से ज्वेलरी पहनकर ऑफिस जाने का आपका शौक भी पूरा हो जाएगा और वर्कप्लेस पर आपका लुक भी एकदम नया दिखेगा।
1. येलो चिम्स चार्म ब्रेसलेट
इसमें सबसे पहले नंबर पर येलो चिम्स चार्म ब्रेसलेट है, जिसका निर्माण रोज गोल्ड टोन्ड स्टेनलेस स्टील से किया गया है। देखने में यह बहुत ही खूबसूरत नजर आती है। आप यदि इसे ऑफिस पहन कर जाती हैं तो हर किसी की नजरें आप पर ही टिकनी तय हैं।
2. क्लारा ज्वेल्स स्टड इयरिंग्स
प्लैटिनम प्लेट वाली यह ईयररिंग भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। सिल्वर कलर में इसमें कई तरह के फूलों वाले डिजाइन भी बने होते हैं। यदि आप इन इयररिंग्स को पहनकर ऑफिस जाती हैं तो निश्चित तौर पर आपकी सुंदरता में इससे चार चांद लग जाएंगे। आपको ऑफिस में काम करने के दौरान किसी तरह की कोई बाधा भी नहीं महसूस होगी और साथ में आप का लुक भी बाकी से हटकर नजर आएगा।
3. येलो चिम्स चार्म रिंग
बिल्कुल ब्रेसलेट की तरह ही है येलो चिम्स चार्म रिंग। रोज गोल्ड टोन के साथ बटरफ्लाई मोटिफ इस पर लगाया गया है, जिससे इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। एक बार आप यदि इसे पहन लें तो ऑफिस में लोग इसकी तारीफ जरूर करेंगे। इसलिए ऑफिस जाते वक्त यदि आप ज्वेलरी पहनकर जाने का शौक रखती हैं तो आपको इसे भी कम-से-कम एक बार ट्राई करके जरूर देखना चाहिए।
4. बेस्टोयार्ड 3 पीस सेट
एक यूनिकॉर्न ब्रेसलेट, डायमेंट स्टड चूड़ी और एक डायमेंट ब्रेसलेट इसमें होता है। इसे पहनने के बाद आपको एकदम यूनिक लुक मिल जाता है। इसकी खासियत यह है कि यह आप पर बोझिल बिल्कुल भी नजर नहीं आता। इसे पहनकर आप यदि ऑफिस जाती हैं तो ऑफिस लुक में भी आप अपने बाकी सहकर्मियों से हटकर नजर आती हैं। इसे पहनने से एक तो आपका ज्वेलरी पहनने का शौक भी पूरा हो जाता है और ऑफिस के दौरान इन्हें संभालने में भी आपको दिक्कत नहीं आती है।
यह भी पढ़े
- इन 7 ब्रांडेड हैंडबैग्स से दें अपने सिंपल आउटफिट को स्टाइलिश लुक
- बॉयफ्रेंड की टी-शर्ट पहनना चाहती हैं, तो इन तरीकों को करें ट्राई
5. सिल्वर शौपी स्टर्लिंग सिल्वर इयरिंग
स्किन फ्रेंडली सर्कुलर रिंग डिजाइन में भी ये सिल्वर शौपी स्टर्लिंग सिल्वर इयरिंग्स आती हैं। इनकी खूबसूरती तो बस देखते ही बनती है। इन्हें यदि आप ऑफिस पहन कर जाती हैं तो यकीन मानिए ऑफिस में हर किसी की नजरें आप पर ही टिक जाएंगी।