Stylish Look Idea: स्टाइल में रहना भला किसे पसंद नहीं होता। हर कोई चाहता है कि उसके कपड़ों की स्टाइल, उसके कपड़ों की डिजाइन कुछ इस तरीके की हो कि देखने वाले बस उसे देखते ही रह जाएं। यही वजह है कि बहुत-सी लड़कियां स्टाइल करने में ज्यादा यकीन रखती हैं। यदि आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं और एक ही तरह के शर्ट पहनते-पहनते एकदम बोर हो गई हैं तो थोड़ी-सी क्रिएटिविटी अगर आप दिखाएंगी, तो आप अपने इस बोर कर देने वाले शर्ट को डिजाइनर टॉप के रूप में तब्दील कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा सामान की भी जरूरत नहीं है। यही नहीं, इसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।
ऑफ शोल्डर टॉप करें तैयार (Off- Shoulder for Stylish Look)
ऑफ शोल्डर टॉप पहनना यदि आपको पसंद है और आप प्रायः फॉर्मल शर्ट्स पहनती हैं, मगर अब इन्हें पहनते-पहनते पूरी तरीके से बोर हो चुकी हैं तो ऐसे में इसे नया लुक आप चाहें तो दे सकती हैं। जी हां, ऑफ शोल्डर टॉप आप इस शर्ट से आसानी से बना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अपनी शर्ट की लेफ्ट स्लीव्स वाला जो हिस्सा है, वहां से लेकर राइट स्लीव्स तक वाले हिस्से को आपको कर्व आकार में काट लेना है। फिर इसके ऊपरी किनारों को आपको इस तरीके से मोड़ना है कि उसमें एक इलास्टिक आप आसानी से डाल पाएं। इसके बाद जो बीच का गैप है, उसमें एक इलास्टिक आपको डालनी है और उसे स्टिच कर देना है। इस प्रकार से बेहद खूबसूरत ऑफ शोल्डर टॉप आपका तैयार हो जाएगा। इसके निचले हिस्से के किनारों को आप बांधकर क्रॉप टॉप भी डिजाइन कर सकती हैं। यह भी बेहद स्टाइलिश नजर आता है।
नया लुक देगा क्रिस-क्रॉस (Criss cross for Stylish Look)
क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाले टॉप यदि आपको बहुत पसंद आते हैं तो ऐसे में आप अपनी टी-शर्ट में भी इसी तरह के लुक को आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपनी टी-शर्ट के शोल्डर वाले हिस्सों को बीच से काट डालना है। इसके बाद क्या करना है कि दोनों तरफ के कपड़े की एक मोटी पट्टी सील लेनी है। पट्टी में बीचों-बीच आपको होल कर देना है। दोनों तरफ से होल में आपको लैस डालते हुए क्रिस क्रॉस पैटर्न बना लेना है। इस तरीके से पुरानी टॉप के शोल्डर्स पर भी आप आसानी से क्रिस-क्रॉस पैटर्न बना सकती हैं, जो कि आपको आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
पोल्का डॉट्स से बनाएं आकर्षक ( Polka Dots Tops)
बिना अधिक मेहनत किए अपने टॉप को नया लुक यदि आप देना चाहते हैं तो पोल्का डॉट्स वाला पैटर्न आप इस पर बना सकती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की इस पैटर्न को फैशनेबल बनाने में बड़ी भूमिका रही है। छोटे पोल्का डॉट्स यदि आपको पसंद हैं तो मनपसंद रंगों वाले पोल्का डॉट्स पेंसिल की मदद से आप अपने ड्रेस पर बनाकर इन्हें कलर कर सकती हैं। बोतल के ढक्कन का इस्तेमाल करके आप बड़े पोल्का डॉट्स के लिए डिजाइन बनाकर मनचाहा रंग भी भर सकती हैं।
- इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर लुक हिमांशी खुराना का आ सकता है आपके काम
- पिंक कलर है ट्रेंड में, स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पिंक अपनाकर पाएं परफेक्ट लुक
- अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनिए कपड़ों का रंग, करेंगे आप पर ज्यादा सूट