(Home Remedies for Dry Skin) सर्दियां के मौसम में स्किन का ड्राई होना आम बात है, यदि आप की स्किन भी ड्राई है और रूखापन और खुजली से परेशान हैं तो घबराएं नहीं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के उपाय हम आप को बता रहे हैं। आप एक होममेड फेस सीरम बेहद आसानी से तैयार कर सकते हैं, आइए जान लेते हैं होममेड फेस सीरम बनाने के तरीके..
ड्राई स्किन को सॉफ्ट करने के लिए घरलू नुस्खे (Home Remedies for Dry Skin)
ग्लिसरीन है बेस्ट स्किन मॉइस्चराइजर
स्किन के लिए ग्लिसरीन है एक बेहतर उपाय क्योकि ग्लिसरीन एक बेस्ट मॉइस्चराइजर है। ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ग्लिसरीन को सीधा स्किन पर लगाने से स्किन ऑइली से हो जाती है, इसलिए ग्लिसरीन मैं कुछ चीजों को मिलाकर हम घर पर ही फेस सीरम तैयार कर सकते हैं।
ग्लिसरीन के साथ नींबू और गुलाब जल
ग्लिसरीन में यदि नींबू और गुलाब जल को मिलाया जाये तो ये एक बेहतरीन सीरम तैयार होता है। गुलाब जल स्किन केयर का एक लाभदायक उपाय है। और नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इनको ग्लिसरीन के साथ मिलाने से एक बिना चिपचिपाहट का सीरम तैयार होता है।
गुलाब जल में कुछ बूंद ग्लिसरीन और एक नींबू का रस मिला कर किसी बोतल में डाल कर रख ले, जो सर्दियों में ड्राई स्किन को सॉफ्ट रखने में मददगार होगा। इसका इस्तमाल आप हर दूसरे दिन कर सकते हैं, असर आप स्वय महसूस करेंगे।
ड्राई स्किन को दूर करने के लिए कई तरह के मॉइस्चराइजर क्रीम्स और लोशन्स आते हैं पर ग्लिसरीन सभी में मिला हुआ होता है और जैसा के आप सबसे बेहतर मॉइस्चराइज भी करता है। लेकिन अगर आप इसे सीधे त्वचा पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा चिपचिपी हो जाती है इसलिए इसमें कुछ चीजों को मिलाकर लगाने की जरूरत होती है। यदि आप इसमें सही चीजें सही अनुसार में मिला ले तो आपका फेस सीरम घर पर ही तैयार हो जाएगा।