Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड के मशहूर और होनहार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी आत्महत्या की खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने उनकी मौत को एक सोची समझी साज़िश का हिस्सा बताया। हालांकि वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिसा पर छपी खबर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान कुछ भी असामान्य नहीं पाया है, इसलिए वे कुछ हफ्तों के भीतर मामले को बंद करने के करीब है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस अब तक 34 लोगों के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत की बहन और उनके कुक नीरज से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद भी कोई नया सबूत या जानकारी नहीं मिली तो पुलिस केस को बंद करने पर विचार कर सकती है।
इससे पहले, सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट ने उनपर किसी के हमले या जान से मारने की संभावनाओं को खारिज कर दिया था जिसके बाद उनके प्रशंसकों और प्रियजनों ने सीबीआई जांच की मांग की थी। इस बीच, 14 जुलाई को सुशांत की एक महीने की पुण्यतिथि के मौके उनकी पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, अंकिता लोखंडे, मनीष शेट्टी और कई अन्य लोगों ने एक बार फिर उनको याद करते हुए अपने विचार साझा किए।
कुल 12 फिल्मों में किया अभिनय (Sushant Singh Rajput)
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत डेली सोप से की थी। फिल्म ‘काय पो छे’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने बॉलीवुड करियर में उन्होंने कुल 12 फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़े
- सवालों के घेरे में आए संजय लीला भंसाली, सुशांत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ!
- सुशांत की मौत के बाद करण जौहर ने लिया बड़ा फैसला, Twitter पर इन लोगों को किया अनफॉलो
उन्होंने काय पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी, राब्ता, वेल्कम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा फिल्मों में काम किया था!