Facebook Messenger New Feature: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ भी पर्मानेंट नहीं रहता, इसमें समय के साथ बदलाव होता ही रहता है। इस क्रम में अब फेसबुक ने अपने मैसेजिंग ऐप यानी फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल अब मैसेंजर में कपंनी फेस आईडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक का सपोर्ट दे रही है। कंपनी का यह कदम यूजर्स की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है।
सोशल मीडिया की खबरों का ट्रैक रखने वाले मैट नवारा के मुताबिक फेसबुक ने मैसेंजर के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि शुरुआती दौर में यह फीचर सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नहीं होगा, यह केवल आईओएस के लिए ही जारी किया जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
आपको बता दें कि कंपनी के इस फीचर (Facebook Messenger New Feature) का फायदा ये होगा कि यूजर्स अब फेसबुक के अलावा मैसेंजर को अलग से लॉक कर सकेंगे। एक बार इसे एनेबल करने के बाद आप ये सेट कर सकते हैं कि कब तक ये ऐप अनलॉक रह सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर भी दूसरे ऐप लॉक फीचर की तरह ही काम करता है। उदाहरण के तौर पर आप सेटिंग्स में जाकर ये सेट कर सकेंगे कि कितने देर तक के लिए आप इसे बिना फेस या टच आईडी के बगैर ओपन रखना चाहते हैं।
इस तरह से करेगा काम
कंपनी का अपने नए फीचर (Facebook Messenger New Feature) को लेकर कहना है कि यूजर्स को लॉक ड्यूरेशन में चार ऑप्शन्स मिलेंगे, पहले ऑप्शन में जैसे ही मैसेंजर ऐप यूज करना बंद होगा, दोबारा ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी। दूसरा ऑप्शन 1 मिनट का होगा। जबकि तीसरे ऑप्शन में आप 15 मिनट तक बिना टच या फेस आईडी के ही अपना ऐप ओपन कर सकेंगे। इसे आप एक घंटा भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
- भूलकर भी न डाउनलोड करें ये 17 खतरनाक ऐप्स, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में
- अब एनिमेटेड तरीके से बयां होगी भावनाएं, व्हॉट्सऐप लेकर आ रहा है ये नए मज़ेदार फीचर्स
कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सऐप को लॉक करने की तरह ही अपने फेसबुक मैसेंजर ऐप को भी लॉक कर सकेंगे।