वाट्सएप(WhatsApp) से डिलीट मैसेज को रिकवर करना आसान है, गूगल ड्राइव के जरिए आप जरूरी डिलीट हुए मैसेज आसानी से रिकवर कर सकते हैं.
पारंपरिक मैसेजिंग की जगह अब वाट्सएप(WhatsApp) इंस्टेंट मैसेजिंग ने ले ली है, ज्यादातर लोग अब SMS भेजने की जगह वाट्सएप पर मैसेज करना पसंद करते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा है अगर कोई जरूरी मैसेज गलती से डिलीट हो गया तो आप क्या करेंगे। व्हाट्सएप के पास आपकी इस दिक्कत का आसान इलाज है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप डिलीट मैसेज को रिकवर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से डिलीट हो चुके मैसेज आप गूगल ड्राइव के जरिए रिकवर कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और गूगल अकाउंट की डीटेल देनी होगी।
5 आसान स्टेप्स से मैसेज(WhatsApp Messages) करें रिकवर
- वाट्सएप को अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल करें
- दोबारा इंस्टॉल करने के बाद वाट्सएप पर अपना नंबर वेरिफाई करें
- नंबर वेरिफाई करने के बाद चैट को गूगल ड्राइव से रिस्टोर करने का मैसेज दिखेगा
- रिस्टोर प्रोसेस पूरा होने के बाद नेक्सट वाली बटन पर क्लिक करें
- ऊपर दिया गया पूरा प्रोसेस करने के बाद आपकी चैट रिकवर हो जाएगी, चैट रिस्टोर होने के बाद वाट्सएप आपकी मीडिया फाइल को भी रिस्टोर करेगा।
यह भी पढ़े
- व्हाट्सएप के इस हिडन फीचर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, टच करते ही होगा ये फायदा
- सिर्फ वॉटस्एप का डाटा क्लियर करके फोन में बढाएं कई जीबी तक का स्पेस
मैसेज रिकवर वक्त इन बातों का रखे ध्यान
अगर वाट्सएप(Whatsapp) को गूगल ड्राइव के पहले के बैकअप के बिना इस्टॉल किया गया है, तो वाट्सएप अपने आप लोकल बैकअप फाइल को रिस्टोर कर लेगा। वहीं अगर आप फोन के बैकअप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कंप्यूटर, फाइल एक्सप्लोरर या फिर एसडी कार्ड(SD Card) का इस्तेमाल करके अपनी फाइल को नए मोबाइल में ट्रांसफर करना होगा।