कॉमेडी की बात हो और कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। कपिल शर्मा मौजूदा समय में भारत के सबसे बड़े कॉमेडी किंग माने जाते हैं। यही वजह है कि उनका कॉमेडी शो- द कपिल शर्मा शो लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरु हुआ और बेहद कम समय में ही शो ने वापस अपनी पुरानी लय पकड़ ली है। हालांकि कपिल शर्मा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
दूसरे प्रोजक्ट में दिख सकते हैं कॉमेडी किंग
दरअसल कपिल शर्मा(Kapil Sharma) को लेकर यह खबर सामने आई है कि वह जल्द ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया है। दरअसल कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही किसी अन्य प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उसे देखकर लग रहा है कि वह किसी शूटिंग सेट पर हैं। कपिल शर्मा इस फोटो में ग्रे स्क्रीन के सामने बैठे नजर आ रहे हैं। कपिल ने इस दौरान नेवी ब्लू जैकेट और टीशर्ट पहन रखा है। साथ ही इस पोस्ट के दौरान उन्होंने मराठी में कुछ लाइनें भी लिखी हुई हैं। कपिल ने लिखा है, ‘शूटिंग चालू आहे, काय तरी नविन! कृपया हिंदी या इंग्लिश में इसका ट्रांसलेशन कमेंट बॉक्स में करें।’
यह भी पढ़े
- शेखर सुमन ने बिग बी के ट्वीट पर कसा तंज़, कहा “गली-गली में शोर है, सुशांत वॉरियर्स का रोर है”
- फ्रेंड की पार्टी में नेहा कक्कड़ ने लगाए जमकर ठुमके, देखें वीडियो
कपिल(Kapil Sharma) के इस पोस्ट और कैप्शन के सामने आने के बाद लोगों ने अब कयास लगाना शुरू कर दिया है कि वह जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। हालांकि कपिल की ओर से आधिकारिक रूप से अभी किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह तस्वीर काफी कुछ बयां कर रही है। हो सकता है कि कपिल आने वाले समय में खुद ही इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कोई बड़ी जानकारी साझा करें। फिलहाल तो यह कॉमेडी किंग लोगों को हंसाने के काम में ही व्यस्त है।