Man Pulling Snake Out Of Water: सोशल मीडिया के जरिए आज कल कुछ भी कभी भी वायरल हो सकता है। बस वह वीडियो या फिर तस्वीर लोगों को पसंद आनी चाहिए। एक बार वायरल होते ही कोई भी शख्स रातोंरात स्टार बन सकता है। हालांकि कभी-कभी सोशल मीडिया(Social Media) पर कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें इंसान अपनी जिंदगी में फिर कभी नहीं देखना चाहेगा या फिर वैसी गलती को फिर कभी नहीं दोहराना चाहेगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अजगर को देख पानी में फिसला एक शख्स
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक शख्स एक सांप को पकड़ने(Man Pulling Snake Out Of Water) की कोशिश करता है लेकिन इसी दौरान वहां फिसलता हुआ एक बड़ा सा अजगर आ जाता है और वह इंसान अजगर से डरकर पानी में कूद जाता है। दरअसल यह शख्स एक स्लोप के पास खड़ा है और पानी में तैर रहे सांप को पकड़कर स्लोप पर रखने की कोशिश करता है, इसी दौरान वहां एक बड़ा सा अजगर आ जाता है और वह शख्स डरकर पानी में कूद जाता है।
इस वीडियो की अवधि 20 सेकेंड है लेकिन यह वीडियो लोगों को काफी ज्यादा डराने वाला है। वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर कैसे एक बड़ा सा अजगर फिसलता हुआ उसके पास आ जाता है और शख्स उसे देखकर बुरी तरह से घबरा जाता है और वह पानी में छलांग लगा देता है।
यह भी पढ़े
- फरिश्ता बनकर आया अंजान शख्स, मोटरसाइकिल से छलांग लगा बचाई बच्चे की जान
- कार के टायर में लिपटा बड़ा अजगर, देखें मुंबई में हुए हैरान कर देने वाले दृश्य की वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर The Unexplained नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 3.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘सांप से कभी पंगा नहीं लेना चाहिए।’ लोग इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं और लोग वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।