Lathmar Holi at Barsana 2022: बरसाना के होली द्वापरयुग से मशहूर है राधा और कृष्ण की लीलाओं का चित्रण श्री राधारानी के धाम बरसाना में होता रहा है। इस बार भी 18 और 19 मार्च को लाड़लीजी मंदिर में लड्डुओं की बरसात होगी और 19 मार्च को ब्रजांगनाओं के द्वारा कृष्ण के सखाओं पर लाठी भांजकर नारी शक्ति का संदेश देंगी।
बरसाना की लड्डू होली(Lathmar Holi at Barsana) व लठामार होली जिसने एक बार देखली वह जीवन पर्यंत अपने जहन से नहीं निकाल सकता है। 19 मार्च शुक्रवार को रंगीली गली, मैन बाजार, सुदामा चौक, भूमियां गली आदि आधा दर्जन स्थानों पर अबला नारी सबला बनेगी। उस दौरान वर्ष भर सताये जाने पर ब्रजांगनाएं नंदगांव से आये कृष्ण के सखाओं को सबक सिखाने को लाठियों से पीट सारी कसक निकलेंगी, जिसकी गूंज तड़ातड़ सुनाई देगी। अनोखी होली को देखने को देश के कोने-कोने से भक्तों का आना शुरू हो गया है।
यह भी पड़े
- चैत्र नवरात्रि 2022: जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- क्यों पसंद है बजरंग बली को सिंदूरी चोला, इस पौराणिक कथा में मिलेंगे सब सवालों के जवाब