जल्द ही नया साल आने वाला है, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ही टीवी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लाइंसेज(Electronic Home Appliances) भी महंगे हो जाएंगे, खासकर एलईडी टीवी जो इन दिनों भारत में काफी डिमांड में है।
खबरों के मुताबिक अगले साल से कॉपर, एल्यूमिनियम, स्टील, आदि की कीमतों में इजाफा होने वाला है, जिसकी वजह से इन होम अप्लाइंस(Electronic Home Appliances) की कीमतों में भी लगभग 10% तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
एलजी, पैनासॉनिक और सैमसंग जैसी कंपनियों ने साफ शब्दों में इन प्रोडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी की बात कही है। पैनासॉनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, “जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लाइंसेज(Electronic Home Appliances) की कीमतें 6-7% बढ़ेंगी, लेकिन आने वाले समय में ये 10-11% तक भी बढ़ सकती हैं”। उन्होंने भी इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ौत्रि के लिए प्रोडक्शन में लगने वाले प्रोडक्ट्स की कीमतों में आए चढ़ाव को ही जिम्मेदार ठहराया।
हालांकि सोनी कंपनी की तरफ से अभी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नायर ने कहा, “पैनल की कीमतें बढ़ रही हैं और साथ ही दूसरे रॉ मेटीरियल की कीमतें भी, खास तौर पर टीवी की। लेकिन, कंपनी मार्केट की स्थिति देखकर ही कीमतों में बढ़ौत्रि करने का विचार करेगी”।
हालांकि एलजी ने भी 1 जनवरी से 7-8% तक कीमत बढ़ाने की बात कही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया हेड ने इस मामले पर कहा, “कॉपर, एल्यूमिनियम और क्रूड ऑयल जैसे रॉ मटीरियल के महंगा हो जाने के कारण कंपनी भारत में टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिज्रेटर इत्यादि प्रोडक्ट्स की कीमत में 7-8% का इजाफा कर रही है”।
यह भी पढ़े
- बदलने वाला है गूगल सर्च, यूं होगी समय की बचत
- TikTok ने शुरू की इस नए फीचर की टेस्टिंग, YouTube को टक्कर देने की तैयारी
बता दें कि भारत में मिड साइज स्क्रीन वाले एलईडी टीवी बेहद पॉप्युलर व डिमांड में हैं और खबरों के मुताबिक इन्हीं पर सबसे ज्यादा कीमतों की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।