पेड़ पौधों से हर किसी को प्यार होता है। ये हमें जीवन तो देते ही हैं साथ ही हमारे चित को शांत रखने के साथ-साथ रखते हैं हमें टेंशन फ्री भी। तभी तो आज के दौर में इनके महत्व को जानते हुए अब लोग केवल घरों के बाहर ही नहीं बल्कि घरों के अंदर भी पौधे लगाते हैं। ये सिर्फ आपके तनाव को ही दूर नहीं करते बल्कि आपकी नींद को भी और बेहतर बनाने में अपना योगदान देते हैं। तो आज हम कुछ ऐसे पौधों की जानकारी आपके लिए लाएं हैं जिन्हे अगर आप अपने बेडरूम में लगाएंगे तो आपको मिलेगी सुकून भरी नींद और आप में होगा सकारात्मकता का संचार।
घर के अंदर लगाएं ये ऑक्सीजन देने वाले पौधे (Bedroom Plants for Oxygen)
1.चमेली तका पौधा(Jasmine Plant)
चमेली के फूलों की खूशबू से आप सभी वाकिफ होंगे। इनकी महक पूरे वातावरण को ही महका देती है और कराती है कुछ अलग अहसास। वही एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि चमेली के फूलों की महक अच्छी नींद में भी सहायक है। ये इंसान को अच्छे से सोने में मदद तो करता ही है साथ ही ये मूड स्विंग को भी ठीक रखता है।
2. लैवेंडर(Lavender)
लैवेंडर ऑयल के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इसके अलावा भी लैवेंडर का इस्तेमाल साबुन, शैंपू, परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये एक ऐसा पौधा है जो आपके दिमाग को भी सुकून पहुंचाता है? जी हां…दरअसल लैवेंडर में एंटीसेप्टिक और दर्द दूर करने वाला फैक्टर होता है इसलिए इसके तेल को बेचैनी और थकावट दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप लैवेंडर के पौधे को अपने बेडरूम या घर के भीतर कहीं भी रखेंगे तो ये घर को महकाने के साथ साथ आपके मन को भी शांत रखेगा जिससे आपको अच्छी नींद आएगी।
3.गार्डेनिया (Gardenia)
गार्डेेनिया खासतौर से विदेशी फूल है जो आपके कमरे को तो खूब महकाएगा ही, साथ ही आपको देगा आराम भरी नींद। इस फूल की खुशबू इतनी तेज़ होती है कि इसे देखने से पहले ही आप इसकी खुशबू को महसूस कर पाएंगे। वही ये फूल रूम फ्रेशनर का पूरा काम करते हैं।
4.स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट भी इनडोर प्लांट है जो घर के अंदर मौजूद किसी भी तरह के प्रदूषण को सोखने की क्षमता रखता है। जिससे फायदा ये होता है कि आपको घर के भीतर पूरी तरह से शुद्ध वायु मिलती है। वहीं एक और खासियत इस पौधे को खास बनाती है वो ये कि जब रात को सभी पौधे नाइट्रोजन या कार्बन डाईऑक्साइड बाहर फेंकते हैं तो ये पौधा ऑक्सीजन बाहर फेंकता है। इसलिए इस पौधे को घर में लगाने के कई फायदे हैं।
5.एलोवेरा(Aloevera)
एलोवेरा के पौधे को शुद्ध माना गया है क्योंकि ये घर में आपको शुद्धता का ही अहसास कराता है। काफी सारे औषधीय गुणों से भरपूर ये पौधा आपकी त्वचा के लिए तो लाभदायक है ही, साथ ही अगर बेडरूम में इसे लगाए तो ये एयर प्यूरीफिकेशन का काम भी करता है। जिससे आपको ताज़ी हवा का अहसास होता है।