Hardik Pandya Father Passes Away: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) की जिंदगी में शनिवार की सुबह एक ऐसी खाली जगह लेकर आई, जिसकी पूर्ति अब उनकी जिंदगी में कभी भी नहीं हो पाएगी। इन दोनों भाइयों ने अपने पिता को कार्डियाक अरेस्ट की वजह से खो दिया।
आगे नहीं खेलने वाले
बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) इस वक्त सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे थे। जैसे ही उन्हें अपने पिता के निधन(Hardik Pandya Father Passes Away) की जानकारी मिली, टूर्नामेंट बीच में छोड़कर वे लौट गए। इस कठिन वक्त में अपने परिवार के साथ रहने की वजह से क्रुणाल आगे के टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
इन्होंने प्रकट किया शोक
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि क्रुणाल बायो बबल बीच में छोड़कर अपने परिवार के पास लौट गए हैं। उनके पिता का निधन हो गया है और यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़ा ही मुश्किल वक्त है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या के पिता के निधन पर गहरा शोक प्रकट करता है।
अब तक मिले 4 विकेट
सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट मैं इसी सीजन में अब तक तीन मैच खेल चुके क्रुणाल पांड्या(Krunal Pandya) को चार विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली है। यही नहीं, उत्तराखंड के खिलाफ हुए पहले मैच में उन्होंने बड़ौदा के लिए 76 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
यह भी पढ़े
- ऋषभ पंत के कमरे में घुसते ही रोहित शर्मा को दिखी ये चीज, देखकर फटी रह गईं आंखें
- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल में भर्ती, अचानक आया हार्ट अटैक
तीनों में मिली जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैं अब तक बड़ौदा ने जो अपने तीन मैच खेले हैं, इनमें से सभी में उसे जीत मिली है। इस तरह से ग्रुप सी में वह टॉप पर भी बना हुआ है। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए वे अपनी ट्रेनिंग में जुटे हुए हैं।