Twin Suicide Attack in Baghdad: गुरुवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में इराक की राजधानी में 28 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है और 73 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय बगदाद के बाब अल शर्की बाजार में दो विस्फोट हुए।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
इराकी मीडिया ने बताया कि यह विस्फोट एक आत्मघाती विस्फोट थे। बगदाद(Suicide Attack Baghdad) में घायल हुए लोगों की स्थिति काफी गंभीर है और सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है। बगदाद के हलचल वाले क्षेत्र को विस्फोट का निशाना बनाया गया ताकि राज्य में राजनीतिक तनाव पैदा किया जा सके। लोग अंदेशा लगा रहे हैं कि इराक में अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं जिसकी वजह से यह आत्मघाती हमला हुआ है।
यह भी पढ़े
- फिर बेज्जती का शिकार हुआ पाकिस्तान, पैसे ना चुकाने पर मलेशिया में जब्त हुआ प्लेन
- ब्रिटेन में मिली कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी, जल्द ही शुरू होगा टीकाकरण
Facebook Comments