Valentine’s Day 2021 Horoscope In Hindi: वैलेंटाइन डे का इंतजार जहां बहुत से लोगों को पूरे साल रहता है, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और यह उनके लिए एक आम दिन की तरह ही होता है। हर इंसान की राशि को देखकर ही यह बताया जा सकता है कि वैलेंटाइन डे को लेकर उनकी सोच क्या है। इससे आप यह जान पाते हैं कि प्यार के इस दिन के बारे में आपके पार्टनर की क्या सोच है। तो चलिए बताते हैं आपको इसके बारे में राशि के अनुसार।
1. वृषभ(Taurus)
इस राशि वाले लोगों का स्वभाव जिद्दी तो होता है, लेकिन वैलेंटाइन डे(Valentine Day) मनाने से ये गुरेज नहीं करते। बस इन्हें किसी तरह का दिखावा इस दिन पसंद नहीं है और ये आराम से क्वालिटी टाइम अपने पार्टनर के साथ व्यतीत करना चाहते हैं।
2. वृश्चिक(Scorpio)
ये लोग बहुत ही गहरा प्यार करते हैं। वैलेंटाइन डे(Valentine Day) को लेकर इनके अंदर एक खास तरीके का जुनून होता है। प्रेम रस में डूबीं कविताओं और गीतों को सुनकर इस खास दिन को उत्सव की तरह मनाने की इनकी चाहत होती है।
3. सिंह(Leo)
लाइमलाइट इन लोगों को खूब चाहिए होती है। यही वजह है कि वैलेंटाइन डे भी ये बड़े ही आकर्षक और आलीशान तरीके से मनाना चाहते हैं। डिनर डेट या फिर गिफ्ट हो, तो इनके लिए यह सोने पर सुहागा जैसा होता है।
4. मेष(Aries)
जो लोग मेष राशि वाले हैं, अपने पार्टनर से वैलेंटाइन डे के बारे में ज्यादा कुछ तो वे नहीं कह पाते, लेकिन यह जरूर ख्वाहिश रखते हैं कि इस दिन उन्हें कुछ नया अनुभव हो। कुछ नया करना ही इनके लिए वैलेंटाइन डे को बेस्ट बनाने जैसा होता है।
5. तुला(Libra)
हर चीज का संतुलन बना कर चलने वाले तुला राशि के लोग वेलेंटाइन डे को भी कुछ ऐसे मनाने की चाहत रखते हैं, जिससे कि यह यादों का हिस्सा बन जाए।
6. मीन(Pisces)
Valentine’s Day Horoscope In Hindi: वैलेंटाइन डे इनके लिए बहुत बड़ा दिन होता है। ये कुछ लेने की जगह कुछ देने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। सपनों की दुनिया में ये ज्यादा रहते हैं। साथ ही ये बड़े रोमांटिक भी होते हैं। इसलिए वैलेंटाइन डे के दिन को ये बहुत ही खास बनाना चाहते हैं।
7. धनु(Sagittarius)
वैलेंटाइन डे को ये लोग बिल्कुल बकवास मानते हैं और यह चाहते हैं कि इस दिन किसी को इंप्रेस करने से अच्छा होगा कि परिवार वालों और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जाए।
8. कर्क(Cancer)
बिल्कुल फिल्मों में दिखाई जाने वाली कहानी की तरह ही कर्क राशि वाले इस खास दिन को मनाना चाहते हैं। जैसे कि हीरो अपनी हीरोइन को इंप्रेस करने के लिए कई तरह की चीजें करता है, कुछ ऐसा ही ये भी चाहते हैं।
9. कुंभ(Aquarius)
अपनी भावनाओं को ये छुपा कर रखते हैं। हालांकि, ये सामाजिक भी होते हैं और लोगों से मिलना-जुलना भी इन्हें पसंद होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे के मौके पर ये दूसरों से मिलने से भी पीछे नहीं हटते।
10. मिथुन(Gemini)
बेहद बुद्धिमान और बहुमुखी स्वभाव वाले तो मिथुन राशि वाले होते ही हैं, साथ ही किसी भी चीज से बहुत जल्द ये इंप्रेस भी हो जाते हैं। वैलेंटाइन डे को लेकर इनकी क्या सोच है, यह पता लगाना तो बहुत मुश्किल है, लेकिन इनसे खुलकर आप इस खास दिन के बारे में पूछ सकते हैं।
11. कन्या(Virgo)
वैलेंटाइन डे को यदि आप सच में समझना चाहते हैं, तो कन्या राशि वाले इसे आपको सबसे बेहतर तरीके से समझा सकते हैं, क्योंकि न तो फूलों में और न ही उपहारों में इनका विश्वास होता है। ये वैलेंटाइन डे को सिर्फ एक दिखावा मानते हैं।
यह भी पढ़े
- फरवरी का राशिफल: जानिए बनेगी या बिगड़ेगी आपकी प्रेम कहानी
- धोखे से सख्त नफरत होती है इन चार राशि के लोगों को। जानिए कौन-कौन सी है वह राशि
12. मकर(Capricorn)
तर्क की कसौटी पर ये हर चीज को कसते हैं। वैलेंटाइन डे को ये सिर्फ ग्रीटिंग कार्ड और टेडी बेयर कंपनियों के मुनाफा कमाने का एक सौदा मानते हैं। ये वैलेंटाइन डे सिर्फ उसी सूरत में मनाना चाहेंगे, जब ये टेडी बेयर और ग्रीटिंग कार्ड वाली कंपनियों को लूटने के काबिल बन जाएंगे।