Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi: सुंदर, काले, घने, लंबे और चमचमाते बाल भला किसे पसंद नहीं होते। लेकिन यदि बालों की सही देखभाल ना की जाए तो ये मुरझाने लगते हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि बालों के रूखे, बेजान होने या झड़ने का कारण कोई एक खास मौसम है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। सही देखभाल ना मिलने पर बाल किसी भी मौसम में अपनी सुंदरता खो सकते हैं। इसलिए हर मौसम में इन्हें उस मौसम के अनुसार कुछ खास देखभाल कि जरूरत होती है।
जैसे वसंत ऋतु में तेज धूप और शुष्क हवाएं बालों से नमी छीन कर इन्हें रूखा और बेजान बनाती हैं। इसलिए इस मौसम में बालों को ऑयलिंग और कंडीशनिंग के अलावा कुछ खास केयर भी चाहिए होती है, जैसे कि फ्रूट मास्क। तो आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे फ्रूट हेयर मास्क(DIY Fruits Mask For Frizzy Hair In Hindi) के बारे में जिन्हें घर पर बनाकर आप अपने बालों की खोई चमक वापस पा सकते हैं(Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi)।
फ्रीजी बालों के लिए फ्रूट हेयर मास्क(Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi)
1. दही-संतरा हेयर पैक
दही बालों की डीप कंडीशनिंग करता है, तो वहीं संतरा बालों में विटामिन-सी की कमी को पूरा करता है और इन दोनों का मिश्रण बालों को शाइनी और स्मूद बनाता है। इसलिए उलझे/फ्रीजी बालों के लिए यह सबसे बढ़िया हेयर मास्क(Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi) है। इसे बनाने के लिए 1 कप खट्टी दही में 1 संतरे का पल्प मिलाएं और इसमें 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगा लें। इसके बाद बालों को शॉवर कैप से कवर कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर हेयर वॉश कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।
2. एग-स्ट्रॉबेरी हेयर पैक
Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi: अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों को रिपेयर कर इन्हें मजबूत बनाता है, तो वहीं स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के लिए वरदान होते हैं। इसके अलावा शहद और गुलाब जल मॉइश्चराजिंग एजेंट के रूप में बालों की ड्राईनेस को दूर करते हैं। एग-स्ट्रॉबेरी हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले 10-15 स्ट्रॉबेरीज को पीस कर उसका पेस्ट बना लें और एक बाउल में अंडे का पीला भाग निकाल कर अच्छी तरह से फेट लें व स्ट्रॉबेरी के पेस्ट में मिला दें। लगभग 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच शहद व 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें और इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक अच्छी तरह से लगाएं। इसके बाद शॉवर कैप से कवर कर 30 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से वॉश कर लें।
3. पपीता-नारियल तेल हेयर पैक
DIY Fruits Mask For Frizzy Hair In Hindi: जहां पपीता बालों और स्कैल्प को नरिश कर उनसे रूखापन दूर करता है, वहीं नारियल का तेल बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करता है और डैमेज बालों को रिपेयर करता है। पपीता-नारियल तेल हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले पपीते को पीस कर लगभग 1 कटोरी पेस्ट बना लें और इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल व 1 चम्मच शहद मिलाकर, इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगा लें। शॉवर कैप लगाकर बालों को कवर करें और 30 मिनट बाद वॉश कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क को हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं।
यह भी पढ़े
- सफेद होते बालों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे
- गुणों की खान है मेहंदी का तेल, इस तरह दे सकता है बेजान बालों में नई जान
तो देखा आपने कैसे हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में खाए जाने वाले ये फल हमारे बालों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। अगर आप भी अपने बालों को पहले जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं तो अपने उलझे/फ्रीजी बालों के लिए इन फ्रूट हेयर मास्क(Homemade Fruit Mask For Frizzy Hair In Hindi) का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए और बालों को उनकी खोई हुई रौनक वापस लौटा दीजिए।