Alia Bhatt Sanjay Leela Bhansali Get Summons From Court: गंगूबाई को लेकर विवाद मानो थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और फिल्म के राइटर को मुंबई की मझगांव कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन क्रिमिनल मानहानि केस के तहत भेजा गया है, जिसे बाबू रावजी शाह (Babu Raoji Shah)नाम के शख्स ने दर्ज करवाया था।
अक्सर किसी शख्सियत या सच्ची घटना को लेकर बनाई गई फिल्म को लेकर विवाद देखने को मिलते है, फिर इतिहास के पन्नों से निकलकर आई कोई महान गाथा हो या कोई गैंगस्टर। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर। बता दें कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट , निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर को मुंबई की मझगांव कोर्ट ने समन जारी किया है(Alia Bhatt Sanjay Leela Bhansali Get Summons From Court)। इन सभी को 21 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
खुद को गंगूबाई काठियावाड़ी का गोद लिया बेटा बताने वाले बाबू रावजी शाह(Babu Raoji Shah) का आरोप है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी'(Gangubai Kathiawadi) में उनके परिवार की बदनामी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह फिल्म सत्य नहीं है, बल्कि झूठे तथ्यों पर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे के अनुसार फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं।
यह भी पढ़े
- इस साल खत्म होगा गंगूबाई काठियावाड़ी का इंतजार, जल्द आएगी आलिया की मूवी
- लॉकडाउन के कारण टूट जाएगा आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का सेट
- रिलीज हुआ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर, पहले कभी नहीं देखा होगा आलिया का ऐसा रूप