हिन्दी सिनेमा के चाहने वालों के दिल में सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ एक खास जगह रखती है। सन 1975 में रिलीज हुई यह फिल्म लोगों के दिल और दिमाग में इस कदर बसी है कि यदि आज भी इसे थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाए तो वह भी हाउसफुल हो जाएगा। इस फिल्म में हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार ने आपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी की उनके द्वारा निभाए गए किरदार और उनके संवाद आज तक दर्शकों को मुंह जुबानी याद हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि एक ही गांव में रहने वाले ठाकुर और बसंती का पूरी फिल्म में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ, भला ऐसा क्यों? तो चलिए आज आपको बताते हैं इसके पीछे की खास वजह।
क्या है बसंती और ठाकुर के मिसिंग सीन्स की वजह?
दरअसल, शोले की शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले ठाकुर का रोल निभा रहे अभिनेता संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और हेम ने उनके इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, 1970 के दशक की शुरुआत में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए उनके माता-पिता से उनका हाथ मांगा था। लेकिन हेमा की मां उनकी शादी अपनी ही जाति के लड़के से करना चाहती थीं और वे पहले ही हेमा के लिए दूल्हा चुन चुकी थीं।
हालांकि पहले हेमा मालिनी को संजीव कुमार से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अपनी मां के आगे उनकी एक ना चली और उन्हें संजीव कुमार को मना करना पड़ा। इसके बाद से दोनों अभिनेताओं के रिश्ते में खटास आ गई।
क्यों आग बबूला हुए धर्मेन्द्र?
मजे की बात यह रही कि हेमा के माता-पिता के मना करने के बावजूद संजीव कुमार ने हार नहीं मानी और इस बार वे ‘शोले’ के सेट पर सीधे हेमा के पास गए और उन्हें प्रपोज कर दिया। लेकिन इस बार हेमा पहले से ही धर्मेंद्र को डेट कर रही थीं और उन्होंने संजीव का प्रपोजल ठुकरा दिया।
धर्मेंद्र को जब संजीव की इस हरकत की खबर लगी तो वे गुस्से से तमतमा उठे और सीधा निर्देशक रमेश सिप्पी के पास जा पहुंचे और उन्हें संजीव व हेमा मालिनी के बीच कोई भी सीन ना शूट करने की हिदायत दी। उन दिनों धर्मेंद्र एक बहुत बड़े स्टार थे, साथ ही फिल्म में वे मुख्य भूमिका कर रहे थे, इसलिए निर्देशक भी उन्हें मना ना कर सके और उनके फैसले पर सहमत हो गए।
यह भी पड़े
- धर्मेंद्र की पहली पत्नी पर आया हेमा मालिनी का बयान, कहा- किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थी इसलिए..
- हेमा मालिनी ने साझा किया था खास अनुभव, एक भयावह हादसे में ऐसा था सनी देओल का बर्ताव
खबरों की माने तो इस पूरे प्रकरण ने संजीव कुमार को पूरी तरह से तोड़ दिया था और वे इस दर्द से कभी नहीं उभर पाए।