Toyota Yaris Discontinued In India All You Need To Know: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार ऐलान किया की वह भारत में अपनी मीडियम साइज सेडान यारिस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर रही है। कंपनी ने यह फैसला ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और कंपनी की रणनीति के तहत किया है। आपको बता दें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा सेडान का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया था। लेकिन इसे पूर्तयः बंद करने की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने सोमवार को की। टोयोटा ने अपने इस मॉडल को वर्ष 2018 में बाजार में उतरा था। इसे हुंडई वरना और सियाज के टक्कर में उतारा गया था।
इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 8.75 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। हालाँकि कंपनी ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया की वह सेडान यारिस के कलपुर्जे अगले 10 वर्षों तक उपलब्ध कराती रहेगी।
आखिर क्या कारण है की कंपनी को टोयोटा यारिस को बंद करना पड़ा?(Toyota Yaris Discontinued In India)
2018 में टोयोटा यारसी के लॉन्च होने के बाद से भारतीय बाजार में यह मॉडल अपने तीन वर्षों के सफर के दौरान ग्राहकों पर कोई खास प्रभाव नहीं डाल सकी। जिसका कारण इसका अंदर का इंटीरियर लुभावना न होना और अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में इसकी कीमत काफी अधिक होना। जिसकी वजह से इसकी बिक्री काफी गिरती चली गयी और अब हालात यह हो गए है की कंपनी को इस मॉडल को बंद करना पड़ा।
- मैसेज का रिप्लाई करने के चक्कर में छूटी कार की स्टेयरिंग, जा गिरी नदी में
- विंटर्स में कार स्टार्ट ना होने की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये तरीके
जल्द दस्तक दे सकती है Toyota Belta
कंपनी यारसी को बंद करने के बाद अपने एक नए मॉडल Toyota Belta को लांच करने की तैयारी में लगी है। बताया जा रहा है की यह Maruti Suzuki Ciaz वर्जन का एक नया अवतार हो सकती है। आपको जानकारी के लिए बता दें Maruti सुजुकी Baleno और Vitara Brezza को पहले ही टोयोटा इंडिया द्वारा बेचा जा रहा है। Toyota Belta के जल्द ही लांच होने की सम्भावना है।