Rectal Cancer Treatment In Hindi: डॉक्टरों ने कैंसर का क्लिनिकल ट्रायल के बाद कैंसर की दवा को बड़े ट्रायल की सफलता की उम्मीद लगाई है अगर यह ट्रायल 100% सफल हुआ तो यह एक बड़ी उपलब्धि है।
कैंसर का नाम जुबान पर आते ही मन सहम जाता है कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिसका इलाज ना होने के कारण दुनियाभर में करोड़ों लोग जान गवा ते हैं दुनिया में 200 से भी ज्यादा तरह के कैंसर पाए जाते हैं परंतु इनमें से किसी भी कैंसर का अब तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सक है। मगर हाल ही में एक ड्रग ट्रायल की रिपोर्ट ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। इस मेडिकल ट्रायल से यह उम्मीद लगी है कि इसमें सभी प्रकार के कैंसर मरीजों को पूरी तरह से ठीक किया जा सकेगा
हालांकि आपको यहां यह बताते चलें कि अभी ट्रायल बहुत छोटे स्तर पर किया गया है लेकिन जल्द ही इसका बड़े स्तर पर ट्रायल किया जाएगा और अगर यह ट्रायल सफल हुआ तो यह इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि की तरह देखा जाएगा।
आइए जानते हैं विस्तार से।(Rectal Cancer Treatment In Hindi)
- 6 महीने तक दवा दी गई मरीजों को
5 जून को छपी रिपोर्ट के मुताबिक यूएस में हुए एक ड्रग ट्रायल के दौरान डोस्टरलिमैब नामक दवा को रेक्टल कैंसर के मरीजों पर पूरी तरह से सफल पाया गया इसराइल के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने रेक्टल कैंसर के स्टेज 3 और stage-2 के मरीजों को डोस्टरलिमैब दवा 3 हफ्ते के अंदर 6 महीने तक लगातार दी गई जब 6 महीने बाद शोधकर्ताओं ने थेरेपी कंप्लीट होने पर मरीजों की पूरी तरह ठीक होते देखा तो यह एक आश्चर्यचकित पल रहा।
- मरीजों पर नहीं दिखा कोई भी साइड इफेक्ट
शोधकर्ताओं ने 12 मरीजों की थेरेपी पूरी होने पर मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिग टोमोग्राफी, बायोप्सी आदि तकनीकों के जरिए जांच की गई तो ट्यूमर का कोई भी निशान नहीं मिला इस रिपोर्ट को मीडिया तक पहुंचाने तक मरीजों को ना तो कीमोथेरेपी दी गई और ना ही कोई सर्जरी की गई है आश्चर्य की बात यह है कि उन मरीजों में फिर से कैंसर होने की कोई संकेत भी नहीं पाए गए जांच के बाद रिपोर्ट आने पर पाया गया कि कोई खास (ग्रेड 3) का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ा है।
- दवा कैसे करती है काम
Memorial sloan catering Cancer centre के ओकोलॉजिस्ट डॉक्टर Dr Andrea cercek ने CNN बातचीत ने बताया कि यह ट्रक कैसे काम करती है उन्होंने बताया कि “डोस्टरलिमैब शरीर के नाचूरल इम्यून सिस्टम को कैंसर से लड़ने के लिए अनलॉक करती है यह ड्रग एक प्रकार की इम्यूनोथेरेपी है यह बॉडी को स्ट्रांग बनाती है और लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि इस ड्रग से कैंसर को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है और सारे टयूमर्स पूरी तरह गायब हो जाते हैं।”
मेडिकल जगत की उपलब्धि-एक्सपर्ट ने इस ड्रग की सफलता को एक उपलब्धि के रूप में देखा है और इसे बड़े लेवल पर भी सफल होने की उम्मीद जताई है अगर यह सफलता मिली तो इसे ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जाएगी दरअसल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका इलाज बहुत महंगा होता है इसका इलाज सफलतापूर्वक होना भी एक चैलेंज जैसा होता है इसके इलाज के लिए कीमोथेरेपी और सर्जरी आदि से गुजरना पड़ता है जो काफी दर्दनाक होती है। परंतु अगर यह ड्रग बड़े लेवल पर सफल हो जाता तो मान कर चलिए की कैंसर के मरीजों के लिए रामबाण से कम नहीं।
- सिजेरियन डिलीवरी के कितने महीनों के बाद सेकेंड बच्चे का कर सकते हैं प्लान।
- कोरोना के बाद फैल रहा है यह नया वायरस, जानिए क्या है Nose Bleed Fever के लक्षण और उपचार
आपको यह जानकारी कैसी लगी इसे लाइक और शेयर करें और इस तरीके के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे रैपिडलीक्स से..