Sabyasachi New latest Wedding Collection 2024: माना कि कुछ समय के लिए शादियों का सीजन चला गया है, परंतु त्योहारों के बाद जल्द ही वेडिंग सीजन वापस आ ही जायेगा ।ऐसे में जिन घरों में शादियां है उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दुल्हन की पहली खरीदारी उनके लहंगे की होती है। अक्सर दुल्हन अपने शादी के लहंगे साड़ी और अन्य कपड़ों के लिए अलग-अलग शॉप पर जाकर तलाश करती हैं। किसी भी आउटफिट को तैयार होने में काफी समय लगता है। हर लड़की अपनी शादी में सबसे परफेक्ट और खूबसूरत लगना चाहती है। लड़कियां अपनी वेडिंग में डिजाइनर लहंगा ही पहनना चाहती हैं, ऐसे में आपको बता दें की डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने लेटेस्ट वेडिंग कलेक्शन पेश किया है, यह कलेक्शन दुल्हन दुल्हन की बहन सहेलियां सभी के लिए है इसमें बेहद खूबसूरत डिजाइन रंगों और कढ़ाई का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में आपको एक बार इन कलेक्शन को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए देखते हैं सब्यासाची के बेहतरीन वेडिंग कलेक्शन को।
सब्यासाची साड़ी कलेक्शन(Sabyasachi Saree Collection Design In Hindi)
- अगर आप डिजाइनर साड़ियों को लेना चाहते हैं, तो एक बार सब्यासाची के वेडिंग साड़ियों का कलेक्शन जरूर देखें ।इस साड़ी में एप्लिक वर्क ,स्टोन वर्क ,और सीक्वेंस वर्क नजर आ रहा है। वहीं इस वेडिंग साड़ियों के कलेक्शन में सिल्वर कलर का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है।
- सीक्वेंस वर्क की साड़ियां ब्लाउज बहुत ही ट्रेंड में है। ऐसे में आपको सीक्वेंस के वर्क वाले ब्लाउज भी दिखाई देंगे, सब्यासाची के नए कलेक्शन में वेलवेट और ऑर्गेंजा, सिल्क फैब्रिक को काफी महत्व दिया गया है ।आने वाले वेडिंग सीजन में रस्ट ,सिल्वर ब्राउन कलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा।
- इस नये वेडिंग कलेक्शन में आप फ्रिल डिटेलिंग भी देख पाएंगें। जो साड़ी को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे रहा है। अच्छी बात यह है कि साड़ी में फ्रिल का इस्तेमाल केवल पल्लू के बॉर्डर और साड़ी के बॉटम में ही किया गया है।
सब्यासाची ऑर्गेंजा लहंगा कलेक्शन(Sabyasachi lehenga Collection Design In Hindi)
- ऑर्गेजा मटेरियल काफी समय से फैशन इंडस्ट्री में सभी को आकर्षित कर रहा है। फिर चाहे वह साड़ी हो या दुपट्टा या सूट। ऑर्गेंजा लहंगा और सूट काफी ट्रेंड में है। ऐसे में सब्यसाची ने ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा को पेश किया है। इस बार वेडिंग सीजन में आपको इस तरह के फ्लोरल लहंगे खूब देखने को मिलेंगे।
- ऑर्गेंजा फैब्रिक में टिशू फैब्रिक की झलक नजर आती है। टिशू फैब्रिक में वॉल्यूम अच्छा होता है। जिसकी वजह से लहंगे में इसका इस्तेमाल किया जाता है। खास बात यह है कि टिशु फैब्रिक के इस्तेमाल से लहंगा लाइट वेट होता है, और कॉफी घेरदार दिखाई पड़ता है।
- सब्यसाची द्वारा वेंडिंग डिजाइन लहंगा लाइट ब्राउन शेड का है। ब्राउन कलर शेड काफी चलन में है। लाइट ब्राउन कलर रॉयल लुक देता है, जिस वजह से यह शेड आगे भी चलन में रहेगा। परंतु अगर अब ब्राइडल लहंगे की तलाश में है, और आप ऑर्गेंजा लहंगा पहनने की सोच रहे हैं ,तो आपको हॉट पिंक, ऑरेंज, रेड आदि रंगों का लहंगा तैयार करना चाहिए।
- अपनी वेडिंग के लिए आप ऑर्गेंजा लहंगे के साथ हैवी सीक्वेंस वर्क वाली चोली तैयार करवा सकते हैं। साथ ही साथ नेट या ऑर्गेंजा का मैचिंग दुपट्टा स्टाइल कर सकते हैं।
सब्यासाची शरारा कुर्ता और सलवार सूट कलेक्शन( Sabyasachi Suits Collection Design In Hindi)
- सब्यसाची की वेडिंग सूट कलेक्शन में शरारा कुर्ता, सलवार सूट भी है। इस शरारा सूट में उन्होंने नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया है। लाइट कॉफी ब्राउन कलर और सिक्वेंस वर्क के साथ शरारा सूट को रेडी किया गया है।
- इस सूट में नेट के दुपट्टे के साथ सेट रेडी किया गया है । इस सूट में चौड़े बॉर्डर के साथ इसे वेडिंग लुक दिया गया है।
- यदि आप दुल्हन हैं या उनकी सहेली या फिर उनकी बहन हैं तो इस लेटेस्ट डिजाइन को कॉपी करके नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके आप भी एक बेहतरीन शरारा सूट मैचिंग दुपट्टा के साथ डिजाइन तैयार करवा सकती हैं।
- शादी में क्यों लिए जाते हैं सात फेरे और सात वचन, जानिए क्या है इनके मायने
- ट्रेडिशनल जड़ा के साथ इस शादी सीजन में अपनी खूबसूरती में करें इजाफा
- इन खूबसूरत जूड़ा लुक के साथ अपनी शादी के हर फंक्शन को बनाइये खास