(Benefits of Onion for Skin) आप ने प्याज के फायदे तो सुने होंगे, पर क्या आप को पता है प्याज़ ब्यूटी ट्रीटमेंट के इस्तमाल मैं भी आता है आप इसे अपने चेहरे पर इस्तमाल कर सकती हैं। प्याज त्वचा के लिए एक वरदान है। आप पार्लर में स्किन पेपर को जाती होगी और ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तमाल करती होंगी। कई प्रकार के ब्यूटी ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स होते हैं, जानिए प्याज से स्किन को पेपर करने का आसान उपाय …..
प्याज़ के भरपूर फायदे (Benefits of Onion for Skin)
विटामिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है जो स्किन के लिए बहुत मददगार होता है।
प्याज़ को अच्छी तरह छील कर उसे धो लें, फिर उसका रस निकल ले, और हल्के हाथों से चेहरे पर लगाए और मसाज करें। 15-20 मिनट तक ऐसे चेहरे पर लगे रहने दे फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने पर आप पाएंगी की आपके चेहरे की स्किन ग्लो करने लगी है।
- प्याज के रस से बालों का झड़ना होता है कम, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका
- आइये जानते है प्याज़ के रास के फायदे