Dark Circle Ke Gharelu Upay: आँखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल्स होना आजकल के जमाने में बेहद आम बात है। चाहे महिलाएं हों या पुरुष, ये डार्क सर्कल्स एक बड़ी समस्या है। ये स्ट्रेस से, कम सोने से, कम पानी पीने से, हॉर्मोन्स में बदलाव से, बेतरतीब लाइफस्टाइल से या जेनेटिक डिसीज़ जैसे किसी भी कारण से हो सकते हैं। अक्सर हम इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं जिनमें मौजूद केमिकल्स हमें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में काम आते हैं घरेलू नुस्खे। तो आइए आज जानते है डार्क सर्कल्स खत्म करने के घरेलू उपाय(Dark Circle Ke Gharelu Upay) के बारे में।
डार्क सर्कल्स खत्म करने के घरेलू तरीके(Dark Circle Ke Gharelu Upay)
1. टमाटर और नींबू
दिन में कम से कम दो बार, एक चम्मच टमाटर के जूस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसे डार्क सर्कल्स पर लगाइए और 10 मिनट के बाद अंखे धो दीजिए।
2. आलू का रस
आलू को कद्दूकस कर इसका जूस निकालिए और इसमें रुई भिगोकर अपनी आंखों के काले हिस्से पर रख लीजिए। एक हफ्ते के अंदर आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
3. टी बैग
एक नॉर्मल टी बैग(Tea Bag) या ग्रीन टी बैग(Green Tea Bag) को कुछ देर फ्रिज में रखकर इसे कुछ देर अपनी आंखों पर रख लीजिए। यह डार्क सर्कल्स दूर करने का एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा(Dark Circle Ke Gharelu Upay) है।
4. बादाम का तेल
रात में सोने से पहले बादाम के तेल(Badam Ka Tel) की कुछ बूंदे लेकर अपने डार्क सर्कल्स पर हल्के हाथों से मसाज़ करें और सो जाएं, फिर सुबह उठकर चेहरा धो लें। एक हफ्ते में असर दिखने लगेगा।
5. ठंडा दूध
ठंडे दूध में रुई भिगोकर इसे 10 मिनट के लिए डार्क सर्कल्स पर रख लें और फिर सादे पानी से आंखें धो लें।
6. संतरे का जूस और ग्लिसरीन
संतरे के जूस(Orange Juice) में ग्लिसरीन(Glycerin) की कुछ बूंदें मिलाकर इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। इससे न सिर्फ डार्क सर्कल्स दूर होंगे, बल्कि आंखों की चमक भी बढ़ेगी।
7. खीरा
खीरा तो हमेशा से ही आँखों के लिए फायदेमंद माना गया है। यह आँखों के लिए वरदान के समान है। फ्रिज से ठंडा खीरा निकालकर इसकी स्लाइस काट लें और 10 मिनट के लिए आंखों पर रखकर बाद में आंखें धो लें। ऐसा करने से आप फ्रेश भी महसूस करेंगे और कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स भी कम होने लगेंगे।
8. पुदीने की पत्तियां
पुदीना यानी मिंट(Mint), अपनी रिफ्रेशिंग क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है। डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए पुदीने की पत्तियों को हल्का सा पानी डालकर पीस लें और इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, बाद में ठंडे पानी से धो दें। इसे रात में रोज़ाना लगाएं, हफ्तेभर में फर्क महसूस होने लगेगा।
9. गुलाबजल
गुलाबजल आँखों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसकी कुछ बूंदे आँखों में डालने से आँखों की अच्छी सफाई हो जाती है। डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए भी हमें कुछ ऐसा ही करना होगा। रुई को गुलाबजल में भिगोकर इसे डार्क सर्कल्स पर रख लें और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से आंखें धो लें। एक महीने में डार्क सर्कल्स छूमंतर होते नजर आएंगे।
10. छाछ और हल्दी
हल्दी तो हमेशा से ही अपने एंटी-बायोटिक गुणों के कारण फेमस है। डार्क सर्कल्स को ट्रीट करने के लिए दो चम्मच छाछ में एक चम्मच हल्दी मिलाकर 10 मिनट के लिए डार्क सर्कल्स पर लगाकर छोड़ दें और फिर गर्म पानी से आंखें धो लें।
यह भी पढ़े
- पिंपल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगी साफ, सुंदर और दमकती त्वचा
- फ्रीजी बालों को फिर से बनाएं खूबसूरत और चमकीला, अपनाएं ये खास हेयर मास्क
तो देखा आपने कितना आसान है डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे(Dark Circle Ke Gharelu Upay) अपनाना। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आज से ही ये डार्क सर्कल्स कम करने के नुस्खे अपनाएं(Dark Circles Treatment In Hindi)।