Amitabh Bachchan Film Hum: 31 जनवरी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ने तीन दशक पूरे किए हैं। इस फिल्म के लगभग सभी गाने हिट हुए थे, लेकिन एक गाने ने सिंगर की किस्मत बदल दी थी।
हाल ही में बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म ‘हम’(Amitabh Bachchan Film Hum) को 30 साल पूरे हुए हैं। यह फिल्म 31 जनवरी 1991 को रिलीज हुई थी और इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोड़कर, डैनी डेंजोंगप्पा, कादर खान, अनुपम खेर व अन्नू कपूर जैसे दिग्गज स्टार्स ने काम किया था।
शिल्पा शिरोड़कर(Shilpa Shirodkar) कहती हैं-
इस खास मौके पर फिल्म की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ फिल्म से जुड़ी कुछ पुरानी व रोचक यादें साझा कीं। शिल्पा ने कहा, “इस फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा था। जब मैंने यह फिल्म साइन की थी, तब मैं नहीं जानती थी कि यह इतनी बड़ी फिल्म साबित होगी। मैं हमेशा से अमित जी की फैन थी और इसलिए इस फिल्म में उनके साथ काम करना मेरे लिए और भी स्पेशल था”।
आगे शिल्पा ने कहा, “इतने बड़े स्टार होने के बावजूद गोविंदा बिलकुल नखरे नहीं करते थे और अक्सर मुझे डांस की रिहर्सल करवाया करते थे। वहीं कादर खान साहब ने डायलॉग डिलीवरी सीखने में काफी मदद की”।
फिल्म के मुख्य गायक सुदेश भोसले ने कहा-
शिल्पा के अलावा फिल्म के मुख्य गायक सुदेश भोसले(Sudesh Bhosale) ने भी फिल्म से जुड़ी कई पुरानी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सुपरहिट आइकॉनिक सॉन्ग ‘जुम्मा चुम्मा’ की शूटिंग लगातार 17 घंटों तक चली थी। सुदेश ने कहा, “मैंने पहली बार फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में अमिताभ की आवाज निकाली थी, जिसे काफी सराहना मिली। इसी के चलते मेकर्स ने फिल्म हम के लिए भी मुझे ही चुना”।
आगे सुदेश कहते हैं, “मैने अमित जी का गाना ‘जुम्मा-चुम्मा’ उन्हीं के सामने बैठकर गाया और वे मेरी आवाज सुनकर दंग रह गए। उन्होने मुझसे तुरंत उस गाने की रिकॉर्डिंग करने को कहा। इसके बाद मेहबूब स्टूडियो में लगभग 70–80 म्यूजिशियन के साथ सुबह 9 बजे से रात के 2 बजे तक लगातार इस गाने की रिकॉर्डिंग चलती रही”।
सुदेश ने आगे बताया, “इस दौरान मैंने कुछ नहीं खाया, केवल 25 कप चाय पी। मैं एक नए सिंगर को यह सुनहरा मौका देने के लिए लक्ष्मीकान्त जी और प्यारे लाल जी का दिल से धन्यवाद करता हूं”।
यह भी पढ़े
- जया बच्चन को फोन कर डॉक्टर ने दी थी बिग बी की मौत की खबर, जानें पूरा वाक़या!
- एडवांस लिया राजीव गांधी ने और फिल्म में काम करके सुपरस्टार बन गए अमिताभ
ज्ञात हो कि ‘जुम्मा-चुम्मा’ सॉन्ग का सुपरहिट होना सुदेश भोसले के सिंगिंग करियर के लिए एक बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और इसके बाद उनके पास गानों की लंबी लिस्ट थी।