कोरोना वायरस का कहर इन दिनों हर तरफ दिखाई दे रहा है। इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में बंद जैसी स्थिति बन गई है। डब्ल्यूएचओ ने इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। इस संक्रमण की चपेट में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज़ भी आ चुके हैं। हाल ही में हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और गेम ऑफ थ्रोन्स के क्रिस्टोफर हिव्जू कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं। वहीं धीरे-धीरे इस संक्रमण का प्रभाव लोगों की निजि ज़िंदगियों पर भी पड़ता नज़र आ रहा है।
कई लोगों ने घर से बाहर निकलना, घूमना-फिरना या कोई फंक्शन अटेंड या आयोजित करना बंद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ बात करें बॉलीवुड के गलियारों कीं, तो बॉलीवुड पर भी इसका प्रभाव दिख रहा है। कई फिल्मों की रिलीज़ डेट आगे कर दी गई है। वहीं बात करें पर्सनल फ्रंट की तो कई सेलिब्रिटीज़ की शादियां जो आने वाले महीनों में होने वाली थीं, अब वे टल गई हैं।
इन स्टार्स की शादी की डेट्स हुईं आगे
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते वरुण धवन-नताशा दलाल और अली फज़ल और ऋचा चड्डा ने अपनी शादी की डेट्स आगे खिसका दी हैं। खबर थी की वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ इसी साल गर्मियों में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब दोनों ने अपनी शादी की डेट को नवंबर तक आगे खिसका दिया है।
अप्रैल में करने वाले थे शादी
वहीं एक दूसरे को काफी अरसे से डेट कर रहे अली फज़ल-ऋचा चड्डा ने भी कोरोना के बढ़चे प्रकोप के चलते, अपनी शादी की डेट पोस्टपोन कर दी है। बता दें कि दोनों अप्रैल में शादी करने वाले थे। कोरोना वायरस के चलते फिलहाल इन्होंने ने भी शादी की डेट आगे खिसका दी है, क्योंकि इनकी शादी में कई विदेशी मेहमान भी आने वाले थे। ऐसे में मौजूदा हालात और सभी मेहमानों की सेफ्टी के देखते हुए दोनों ने कुछ समय बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है।
वरुण-नताशा ने की थी डेस्टीनेशन वेडिंग की प्लानिंग
बताते चलें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने डेस्टीनेशन वेडिंग की प्लानिंग थाईलैंड में की थी। लेकिन वहां कोरोना वायरस के फैलते ही इन्होंने जोधपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्लान किया है। इसके साथ ही ये मुंबई में रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन अब भारत में कोरोना के अधिक मामलों को देखते हुए फिलहाल इनकी शादी की डेट्स टाल दी गई हैं। फैंस को बेसब्री से इनकी शादी का इंतज़ार था, लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अब और इंतज़ार करना पड़ेगा।