कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में त्रहिमान मचा रखा है। चीन के वुहान शहर से शुरू होकर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले इस वायरस ने अबतक हज़ारों जानें ले ली हैं। क्या अमीर, क्या गरीब इसकी चपेट में सभी तबके के लोग आ चुके हैं। बीते दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सदी के महानायक को भी इस वायरस का डर सताने लगा। यहाँ आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि, अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan ने क्या कहा कोरोना वायरस के बारे में।
जब बच्चन साहब को सताई कोरोना का डर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम काफी फेमस हो रहा है। इसमें बहुत से लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि, भगवान् साल 2020 को अनइंस्टाल को करके फिर से इंसटाल कर दीजिए इसमें वायरस है। बीते दिनों महानायक अमिताभ बच्चन ने भी साल 2020 पर अपनी नाराजगी जताते हुए और कोरोना वायरस के डर से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो डालकर, नीचे पोस्ट में लिखा है कि “क्या हम इस साल को अनइंस्टाल कर फिर से इंस्टाल कर सकते हैं, इसमें वायरस है।” बता दें कि, इन दिनों अमिताभ बच्चन भी अपने घर में लॉकडाउन हैं और समय व्यतीत करने के लिए आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी और नई तस्वीरों को दूसरों से साझा करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े अमिताभ बच्चन को ‘बबुआ’ कहकर बुलाता था कपूर खानदान का ये चिराग
लॉकडाउन की सी स्थिति पर Amitabh Bachchan ने कविता भी लिखी
महानायक अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से तो लोगों को अपना फैन बना ही लिया, अब अपनी कविता के माध्यम से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। अपने पिता स्वर्गीय श्री हरिवंश राय बच्चन जी के पदचिन्हों पर चलते हुए बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट के साथ एक कविता भी लिखी है। बता दें कि, बच्चन साहब ने ये कविता देश के वर्तमान लॉकडाउन की स्थिति पर लिखा है। इस कविता में बच्चन साहब ने लिखा है कि “ इन दिनों में आते हैं अनगिनित न जाने कितने ख़याल मन में, उठ खड़ा हो जाता हूं जल्द, उनको मैं निभनें में, किस किस को निभाऊं किस किस को ना? माएने फुर्सत के कुछ और हुआ करते थे पहले, अब तो सब बदल ही गए इस जमाने में।” लंबे आरसे से जिन लोगों को अमिताभ बच्चन की नई फिल्म का इंतज़ार है उन्हें बता दें कि, आने वाले समय में बच्चन साहब “ब्रह्मास्त्र” और “गुलाबो” जैसी फिल्मों में नजर आ सकते हैं। ब्रह्मास्त्र में अमित जी युवापीढ़ि के एक्टर रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।