Bollywood Films: कभी चलती ट्रेन पर दौड़ना, दो गाड़ियों के बीचों-बीच खड़े होकर चलना, हैलीकॉप्टर पर लटक जाना और कभी खूंखार शेर से लड़ाई करना। हम ऐसे सीन्स देखकर बॉलीवुड के सितारों की जमकर तारीफ कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी स्टंट्स एक्टर्स नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल्स करते हैं। बड़े पर्दे पर हीरो की तरह स्टंट करते इन स्टार्स के सीन्स अक्सर रियल लाइफ में अपनी जान को दांव पर लगाकर इनके बॉडी डबल्स करते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के एक्शन सीन के बारे में बताने जा रहे जिसमें बॉडी डबल यूज़ किए गए हैं, आइए जानते हैं –
एक था टाइगर: सलमान खान – Bollywood Films
एक था टाइगर फिल्म में भरपूर एक्शन-थ्रिलर सीन्स थे। फिल्म में सलमान खान खतरनाक एक्शन और स्टंट करते नज़र आ रहे थे, लेकिन असल में वे सभी स्टंट सीन्स सलमान ने नहीं बल्कि उनके स्टंट डबल जावेद इल बर्नी ने परफोर्म किए थे। फिल्म में जावेद ने सभी एक्शन सीन्स बखूबी निभाए थे।
धूम 3: कैटरीना कैफ
एक फिल्म की प्रोग्रेस, प्रोमोशन और रिलीज़ डेट जैसी संबंधित जिम्मेदारियां एक मूवी आर्टिस्ट के कंधों पर होती हैं। ऐसे में अगर स्टंट परफॉर्म करते वक्त एक्टर या एक्ट्रेस के साथ कोई चूक हो जाए तो बाकी प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन जैसे काफी ज़रूरी काम अटक जाते हैं। ऐसे में स्टंट डबल को हायर किया जाता है ताकि फिल्म का मुख्य लीड ,सुरक्षित रहे। और इसी कारण धूम 3 फिल्म में कुछ एरियल डांस वाले सीन्स कटरीना कैफ के बॉडी डबल ने फिल्माए थे।
Bollywood Films – मोहनजोदड़ो: ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड उर्फ ऋतिक रोशन अपने फ्लेक्सिबल और ग्रेसफुल बॉडी के लिए जाने जाते हैं। वे अपनी हर फिल्म में खुद ही डांस करते हैं लेकिन बात करें फिल्म मोहनजोदड़ो की तो इस फिल्म में दो लोगों ने ऋतिक के स्टंट डबल के रूप में काम किया था।
रावन: अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन की फिल्म रावण में एम.एस बलराम ने अभिषेक के बॉडी डबल के रूप में काम किया था।
धूम 3: आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान एक्टिंग, डायरेक्शन, सेंस ऑफ ह्यूमर, आईक्यू, प्रोडक्शन और स्टोरी टेलिंग में भले ही पर्फेक्टशनिस्ट हों, लेकिन एक चीज़ में जहां वे मात खा गए वो है स्टंट्स। जी हां धूम 3 फिल्म में वर्ल्ड बैंक में चोरी करने वाले सीन में आमिर खान नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने स्टंट किया था। फिल्म में और भी एक्शन सीन्स में उन्होंने ही आमिर की जगह स्टंट किया था.
चांदनी चौक टू चाइना: अक्षय कुमार
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों के ज्यादातर एक्शन सीन्स खुद ही परफोर्म करते हैं लेकिन इस फिल्म के एक्शन सीन्स उन्होंने बॉडी डबल से करवाए थे।
मैरी कॉम: प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग स्किल्स के बारे में सब ही जानते हैं। प्रियंका ने बीलवुड से लेकर हॉलीवुड तक, अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको दिवाना बना दिया है। लेकिन जब बात स्टंट करने की आती हैं तो बाकी एक्ट्रेस की तरह प्रियंका भी अपने स्टंट दूसरों से करवाती हैं। फिल्म मैरी कॉम में बॉक्सिंग करते हुए सभी सीन्स उनकी बॉडी डबल ने किए थे।
दिंपल कपाडिया, हेमा मालिनी की स्टंट डबल
रेश्मा बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टंट डबल हैं जिन्होंने काफी दशकों से बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्टंट सीन्स किए हैं। इन्होंने अधिकतर हेमा मालिनी और दिंपल कपाडिया के बॉडी डबल रोल किए हैं।
यह भी पढ़े:
- आखिर क्यों होटल में वरुण धवन को धोने पड़े थे बर्तन? इस वजह से टॉयलेट भी किया था साफ
- जुड़वां हैं बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के ये सेलेब्रिटीज, कई के हैं जुड़वां बच्चे
मर्दानी: रानी मुखर्जी
मर्दानी फिल्म में रानी मुखर्जी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी। इसमें उन्होंने एक सीनियर इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के एक सीन में रानी मुखर्जी बाइक चलाते हुए गैंगस्टर का पीछा करती हैं। इस सीन में उनके बॉडी डबल ने बाइक चलाई थी।
डॉन: शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान रोमांस के बादशाह है। उनकी फिल्मों में कई एक्शन सीन के लिए उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है। फिल्म डॉन के एक्शन सीन को उनके बॉडी डबल ने पर्फोम किया था।
चेन्नई एक्सप्रेस: शाहरुख खान
फिल्म रोहित शेट्टी की हो और उसमें स्टंट्स न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस फिल्म के एंडिंग में जब शाहरुख खान की जमकर कुटाई हो रही होती है तो उस वक्त शाहरुख नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल होते हैं। जी हां शाहरुख के पिटाई वाले सीन में उनके स्टंट डबल का उपयोग किया गया था।