Bollywood Celebrities Who Changed Their Name Before Working in Movies: बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए एक अच्छी शक्ल सूरत के साथ ही एक अच्छा नाम का होना भी जरूरी माना जाता था। आपको जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आपके ऐसे बहुत से पसंदीदा एक्टर्स हैं जिन्होनें फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। पहले ऐसा माना जाता था कि, एक्टर्स का नाम ऐसा होना चाहिए जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता हो। हालाँकि अब ऐसा नहीं होता, नई पीढ़ी के कलाकारों के नाम एक ही हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो एक्टर्स जिन्होनें फिल्मों में करियर बनाने से पहले अपने नाम बदल डालें।
1. सनी देओल (अजय सिंह देओल)
स्कूपव्हूप की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र के बड़े बेटे और बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। उन्होनें फिल्मों के लिए अपना नाम बदलकर सनी देओल रख लिया।
2. अजय देवगन (विशाल देवगन)
हमारी इस लिस्ट में अभिनेता अजय देवगन का भी नाम आता है। बता दें कि, अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है।
3. आयुष्मान खुराना (निशांत खुराना)
विक्की डोनर फिल्म से मशहूर आयुष्मान खुराना का असली नाम दरअसल निशांत खुराना है।
4. अक्षय कुमार (राजीव भाटिया)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार का रियल नेम राजीव भाटिया है। फिल्मों में आने से पहले उन्होनें अपना नाम बदलकर अक्षय रखा।
5. बॉबी देओल (विजय सिंह देओल)
बड़े भाई सनी की तरह ही अभिनेता बॉबी देओल का असली नाम विशाल सिंह देओल है। फ़िल्मी करियर बनाने के लिए उन्हें भी अपना नाम बदलना पड़ा।
6. टाइगर श्रॉफ़ (जय हेमंत श्रॉफ़)
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ कहने को तो नई पीढ़ी के एक्टर हैं लेकिन उन्होनें ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था। जी हाँ टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।
7. सैफ अली खान (साजिद अली ख़ान)
पटौदी खानदान के जलते चिराग सैफ अली खान का नाम भी बदला हुआ है। सैफ का असली नाम साजिद अली खान है।
8. प्रीती जिंटा (प्रीतम ज़िंटा सिंह)
बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री प्रीती ज़िंटा पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। प्रीती का असली नाम प्रीतम ज़िंटा सिंह है।
9. विवेक ओबेरॉय (विवेकानंद ओबेरॉय)
राम गोपाल वर्मा की फिल्म “कंपनी” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय का असली नाम विवेकानंद ओबेरॉय है।
10. महिमा चौधरी (ऋतू चौधरी)
फिल्म “परदेस” लोगों को अपना दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी का असली नाम ऋतू चौधरी है।
11. मल्लिका शेरावत (रीमा लांबा)
अपने बोल्ड और बिंदास अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है।
12. रेखा (भानुरेखा गणेशन)
फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर रेखा कर लिया था। रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है।
13. रजनीकांत (शिवजी राव गायकवाड़)
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपना नाम बदला था। उनका असली नाम शिवजी राव गायकवाड़ है।
14. चंकी पाण्डेय (सुयश पांडे)
अनन्य पांडेय के पिता और बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी रोल करने के लिए मशहूर चंकी पांडेय का असली नाम सुयश पांडेय है।
15. मिथुन चक्रवर्ती (गौरंगा चक्रवर्ती)
फिल्मों में डांस की क्रांति लाने के लिए मशहूर मिथुन दी का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है।
16. नाना पाटेकर (विश्वनाथ पाटेकर)
फिल्मों में अलग किरदार निभाने के लिए मशहूर नाना पाटेकर ने भी फिल्मों में आने पहले अपना नाम बदला था। नाना का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है।
यह भी पढ़े
- अपने स्कूल के दिनों में काफी क्यूट दिखती थीं बॉलीवुड की ये टॉप 10 अभिनेत्रियां
- क्या आप जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों के इन सबसे महंगे और बड़े फिल्म सेट के बारे में? ये रही पूरी लिस्ट!
इसके अलावा और भी ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां(Bollywood Celebs) हैं जिन्होनें फिल्मों में आने के लिए अपना असली नाम बदल लिया था।