Sushant Singh Rajput last film Dil Bechara will be Released Today: बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में तो नहीं रहे लेकिन उनकी आखिरी फिल्म ‘Dil Bechara’ आज रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म उनकी कला का आखिरी नमूना होगा जिसके ज़रिये वह फैंस के दिस में बने रहना चाहेंगे। इस फिल्म का इंतजार दर्शक समेत उनके परिवार वाले लंबे समय से कर रहे थे। सिनेमा घरों की तरह फिल्म को शुक्रवार यानि आज की रिलीज किया जाएगा, हालांकि इसके लिए आपको किसी मूवी हॉल जाने की जरुरत नहीं।
यहां देख सकेंगे फिल्म (Sushant Singh Rajput last film Dil Bechara will be Released Today)
सुशांत की आखिरी फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे फैंस एक ऐप पर इस फिल्म को अपने घर पर ही देख सकते हैं। दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर रिलीज़ की जा रही है। हॉटस्टार ने फैंस की भावनाओं के मद्देनजर इस फिल्म को फ्री कर दिया है। जिसका मतलब ये हुआ कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इस फिल्म का मज़ा बिना कोई पैसे दिए उठा सकेंगे।
कोरोना के चलते बढ़ी रिलीज़ डेट
वैसे तो दिल बेचारा फिल्म को पहले ही रिलीज़ करने का प्लॉन था लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। फिल्म में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो कैंसर से पीड़ित है और अपने जीने की सारे उम्मीदें छोड़ चुकी है। लेकिन उसकी जिंदगी में एक लड़का जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं आता है जो उसे जिंदगी का महत्व और उसकी इस लड़ाई में मदद करता है। ‘Dil Bechara’ साल 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार’ (The Fault in Our Stars) पर आधारित एक हिंदी रीमेक फिल्म है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर और होनहार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी आत्महत्या की खबर के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने उनकी मौत को एक सोची समझी साज़िश का हिस्सा बताया। हालांकि हत्या के मामले को लेकर पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
- बिग बी के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने की खबर निकली अफवाह, खुद अभिनेता ने किया ट्वीट
- वायरल हुई कंगना राणावत की तस्वीर, सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देती आईं नजर