Dayaben Apologizes To Jethalal: इसमें कोई शक नहीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का इस वक्त एक ऐसा शो बना हुआ है, जिसे अधिकांश दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। खासकर शो में बार-बार आने वाला ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
बबीता जी को बोला आई लव यू
कुछ दिनों पहले एक एपिसोड में जेठालाल को बबीता जी को एक चिट्ठी पढ़कर सुनाते हुए देखा गया था, जिसके अंत में उसके द्वारा आई लव यू बोलने पर उसके बापू जी उससे नाराज हो जाते हैं, लेकिन जेठालाल उन्हें समझा कर मामले को सुलझा लेता है।
फिर फूटी जेठालाल की किस्मत
हाल ही में प्रसारित हुए एक एपिसोड में यह देखने को मिला है कि जेठालाल का साला यानी कि दयाबेन का भाई सुंदर दयाबेन का एक संदेश लेकर मुंबई आता है। उसके मुंबई आने की खुशी में गोकुलधाम सोसाइटी में एक पार्टी का आयोजन किया जाता है। हालांकि, हर बार की तरह गोकुलधाम सोसाइटी में जश्न मनाने के दौरान जेठालाल की किस्मत एक बार फिर से फूटती है। सुंदर के एक दोस्त का मोबाइल जेठालाल से टूट जाता है।
नया मोबाइल देने की बात
जेठालाल इसके बाद माफी मांगता है, मगर इसके बावजूद सुंदर बहुत ही गुस्सा हो जाता है और कह देता है कि जेठालाल उसके दोस्त को नया मोबाइल खरीद कर देगा। जेठालाल को भी इससे बड़ा गुस्सा आ जाता है। हालांकि, खुशी की बात यहां यह होती है कि सुंदर पूरे परिवार के लिए दयाबेन का एक संदेश लेकर आया है।
यह प्रोमो आया सामने
शो से जुड़ा हुआ एक प्रोमो सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामने आया है, जिसमें यह देखने के लिए मिलता है कि सुंदर जेठालाल को दयाबेन की चिट्ठी थमाता है। इसमें दयाबेन ने लिखा है कि जेठालाल, टप्पू और बापूजी से वह माफी मांगती(Dayaben Apologizes To Jethalal) है। जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में वह लौट रही है।
यह भी पढ़े
- तीन साल से तारक मेहता के मेकर्स को नहीं मिल रही इस किरदार को रेप्लस करने के लिए कोई एक्ट्रेस
- आपको हंसाने, गुदगुदाने वाले तारक मेहता के स्टार्स की ऑफ स्क्रीन फैमली
यह पढ़ने के बाद तो जेठालाल की खुशी देखने लायक होती है। अगले एपिसोड को देखकर आप इसका पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।