जल्द ही बिग बॉस का 14वां(Bigg Boss 14) सीजन दस्तक देने वाला है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक ये जानने के लिए भी बेहद उत्सुक हैं कि कौन सी नामी-गिरामी हस्तियां इस बार के सीज़न में दिखने जा रही हैं। हालांकि शो में कौन कौन हिस्सा ले रहा है और कौन नहीं, इस बात पर चैनल की तरफ से कोई अधिरकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, जैसमीन भसीन, निया शर्मा, टीना दत्ता, शगुन पांडे, अध्यायन सुमन, अविनाश मुखर्जी और निशांत मलकानी जैसे कई बड़े सितारों के इस सीज़न में पार्ट लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं।




जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से दिशा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में नजर नहीं आ रही हैं। उनके फैंस शो के मेकर्स से अक्सर उनके बारे में पूछते रहते हैं और वे जल्द से जल्द उन्हे दया बेन(Disha Vakani Aka Dayaben) के किरदार में वापस देखना चाहते हैं। लेकिन अब तक उनके फैंस को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। कुछ दिन पहले, दिशा के साथी कलाकारों में से एक ने बताया था कि दिशा इन दिनों अपने छोटे बच्चे और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और वे जल्द ही वापसी करेंगी।
यह भी पढ़े
- Bigg Boss 14: यहाँ होगा इस बार बिगबॉस का घर, ये कंटेस्टेंट आएंगे शो में नजर !
- बिग बॉस 14 : इस बार बदल जाएगा शो का फॉर्मेट, कंटेस्टेंट को मिलेगी इस चीज़ की आज़ादी!
दूसरी तरफ यदि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)कि बात करें तो पहले सुनने में आया था कि यह 27 सितंबर से शुरु होने वाला है। लेकिन, हाल ही में खबर आई कि सुरक्षा कारणों के चलते अब इसे अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बिग बॉस का पिछला सीज़न यानि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13), बिग बॉस के इतिहास का अभी तक का सबसे हिट सीज़न रहा। इसे दर्शकों का बेहिसाब प्यार मिला क्योंकि इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसिम रियाज, राश्मि देसाई जैसे फेमस सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था। आजतक भी इन सितारों का क्रेज फैंस में बरकरार है। आए दिन ये सभी सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया(Social Media) पर ट्रेंड करते रहते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले सीज़न बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को भी दर्शक इतना ही प्यार दे पाएंगे?