फिल्म की स्क्रिप्ट पर हंगामा
बता दें कि इस बार फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर के हंगामा हुआ है। इस बात यह विवाद भरतपुर के जाटों ने किया है। दरअसल, उन लोगों को फिल्म की स्क्रिप्ट पर आपत्ति है, जिसके ते वो लोग फिल्म निर्देशक के पुतले भी जला रहे हैं।
इस बात पर है विवाद
इस बार फिल्म के किरदार महाराजा सूरजमल को लेकर के विवाद खड़ा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में महाराजा सूरजमल को मराठा पेशवा सदाशिव राव भाऊ से हरियाणवी और राजस्थानी भाषा में बात करते दिखाया गया है, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महाराजा सूरजमल शुद्ध रूप से ब्रज भाषा बोलते थे।
पहले भी हुआ है विवाद
इससे पहले फिल्म में कृति सेनन द्वारा बोले गए एक डॉयलाग को लेकर के विवाद हुआ था, जिसके चलते लोगों ने फिल्म की रिलीज को रोकने तक की बात कह दी थी। तो चलिए पहले आपको बताते हैं क्या है वो डॉयलाग। कृति ने फिल्म में कहा है, “मैंने सुना है पेशवा जब अकेले मुहिम पर जाते हैं तो एक मस्तानी साथ ले आते हैं”। इस डॉयलाग पर विवाद उठाने वाले बाजीराव के वंशज ने कहा डायलॉग से मराठा इतिहास से अनजान लोगों के बीच पेशवा की गलत छवि पेश होती है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब फिल्म को लेकर के कोई विवाद हुआ है,इसके पहले भी फिल्म पानीपत के मेकर्स पर कहानी चोरी करने का आरोप लग चुका है।
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशवा की आठवीं पीढ़ी के वंशज नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म की प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर, रोहित शेलाटकर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को नोटिस भेजते हुए डायलॉग को विवादित बताया है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की थी। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो ‘पानीपत’ ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 5.75 से 6 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। फिल्म ‘पानीपत’ ने दो दिनों में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।