Hindustani Bhau Files Complaint Against Ekta Kapoor: टीवी सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज Xxx 2 को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि एकता कपूर को इस वेब सीरीज के लिए भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए। हिंदुस्तानी भाऊ का मानना है कि एकता कपूर निर्देशित वेब सीरीज Xxx 2 में भारतीय सेना के सम्मानित ड्रेस का अपमान हुआ है। बता दें कि Xxx 2 से पहले एकता Xxx को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।


फिल्म निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट में जो शर्त थे, उसके मुताबिक फिल्म के सभी एक्टर्स को फिल्म के पटकथा (स्क्रिप्ट) के अनुसार ही भाषा का इस्तेमाल करना था और लव मेकिंग सीन्स करने थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म कई छोटी छोटी कहानियों से मिलकर बनी थी और इस फिल्म का विषय इरॉटिका था। मगर, फिल्म रिलीज नहीं हो पाई क्योंकि आखिर वक्त में इसे सेंसरशिप संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ऑल्ट बालाजी पर 2018 में रिलीज हुई थी Xxx
जब फिल्म सेंसरशिप कारणों से बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई, तो बाद में इसे एकता कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर साल 2018 में रीलीज किया। जब फिल्म रिलीज हुई, तो इसकी खूब चर्चा हुई थी। हाल ही में एकता कपूर ने इसी फिल्म का सीक्वल सीजन रिलीज किया है, लेकिन अब ये सीजन भी लगातार विवादों में घिरता जा रहा है।
- मुश्किल वक्त में अमिताभ बच्चन को याद आए बाबूजी, शेयर की उनकी ये कविता
- भारती सिंह को पैदा तक नहीं करना चाहते थे मां-बाप, आज है इस लाफ्टर क्वीन पर नाज