Indira Varma: लगभग समूची दुनिया में पैर फैला चुके कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 7000 से भी अधिक लोगों की इसने जान ले ली है। यही नहीं, दुनियाभर में करीब 2 लाख से भी अधिक लोग अब तक इसके संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। अब जब कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है तो कई फिल्मी सितारों की ओर से भी इसे लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो खुद कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
खुद से दी जानकारी
पहले तो टॉम हैंक्स और इद्रिस एल्बा जैसे सितारों के कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होने की खबरें सामने आई थीं, मगर अब पता चला है कि ब्रिटिश अभिनेत्री इंदिरा वर्मा (Indira Varma) भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। इनके कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। गेम्स ऑफ थ्रोंस में इंदिरा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने खुद से सोशल मीडिया में यह जानकारी शेयर की है।
इंदिरा वर्मा (Indira Varma) के बारे में
पिता जहां इंदिरा वर्मा की भारतीय हैं, वहीं उनकी मां स्विट्जरलैंड की मूल निवासी हैं। इंदिरा वर्मा म्यूजिकल यूथ थियेटर कंपनी की सदस्य तो रह ही चुकी हैं, लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट से उन्होंने 1995 में अपना ग्रेजुएशन भी पूरा किया था। सोमरसेट में इंदिरा वर्मा पली-बढ़ी थीं। वर्ष 1996 में जब फिल्म कामसूत्र : द टेल ऑफ लव आई थी तो उसकी वजह से वे बेहद चर्चा में आ गई थीं। इस फिल्म ने उन्हें बहुत ही लोकप्रियता दिलाई थी, क्योंकि फिल्म में उनका बोल्ड अंदाज सुर्खियों में आ गया था।
भारत में हुई थी बैन
ब्रिटिश, जापानी और जर्मन स्टूडियोज की ओर से मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया था। मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस मूवी को बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। फिल्म की अधिकांश शूटिंग राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई थी। कामसूत्र की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी की गई थी। फिल्म ब्राइड एंड प्रिज्यूडिस जो 2004 में आई थी, इसमें इंदिरा वर्मा के साथ ऐश्वर्या राय भी दिखी थीं।
- अब गेम ऑफ थ्रोन्स के ये अभिनेता हुये कोरोनावायरस का शिकार (Kristofer Hivju Coronavirus)
- इन स्टार्स की शादियों पर छाया Coronavirus का साया, पोस्टपोन हुई डेट!