अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और उनके पूरे परिवार ने 16 नवंबर का दिन बड़े धूमधाम से मनाया। बच्चन परिवार के लिए यह दिन दूसरी दिवाली की तरह था, क्योंकि इस दिन आराध्या ने जन्म लिया था। कोरोना वायरस के माहौल में बेशक किसी बड़ी पार्टी का आयोजन करना मुश्किल था लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए ऐश्वर्या ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आराध्या(Aaradhya Bachchan) के जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर पार्टी से जुड़ी खास तस्वीरें और आराध्या का बर्थडे लुक शेयर किया है।
बेटी आराध्या(Aaradhya Bachchan) के लिए ऐश्वर्या ने लिखा खास संदेश
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने इस मौके पर बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या ने तस्वीरें शेयर की हैं। कैप्शन में पूर्व मिस वर्ल्ड ने लिखा – ‘मेरी जिंदगी के प्यार, मेरी एंजेल आराध्या को 9वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं। हमेशा करती रहूंगी। भगवान तुम पर कृपा बनाए रखे। मैं अपनी हर सांस में भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं जो मैं तुम्हारे लिए लेती हूं, लव यू।’
यह भी पढ़े
- रेड आउटफिट में कहर ढा रहीं कैटरीना कैफ, फोटोशूट की तस्वीरें हुईं वायरल
- बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा, यह दिग्गज कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर?
आराध्या का क्यूट लुक
![Aaradhya Bachchan Birthday Special](https://hindi.rapidleaks.com/wp-content/uploads/2020/11/Aaradhya-Bachchan-Birthday-Special.jpg)
जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें आराध्या(Aaradhya Bachchan) पिंक फ्रॉक में नजर आ रहीं। आराध्या इसमें बेहद क्यूट लग रही हैं। आराध्या ने पिंक कलर का क्यूट सा हैडबैंड भी पहना है। ऐश्वर्या-आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन भी नज़र आए। अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या से खूब प्यार करते हैं इसलिए जन्मदिन के मौके उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी के साथ वक्त बिताया। सभी इस तस्वीर में काफी खुश नज़र आ रहे।