Amitabh Bachchan Tweet on Fake News: देश में फैली कोरोना महामारी किसी भी इंसान में फर्क नहीं कर रही, यही कारण है कि अभी तक देश में आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो महज़ एक अफवाह निकली। अभिताभ बच्चन ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल की न्यूज़ रिपोर्ट को झूठा बतलाया।
अभिताभ ने एक चैनल के वीडियो को क्वोट करते हुए लिखा कि यह खबर गलत, गैर-जिम्मेदार और झूठी है।
जानकारी के मुताबिक बीती 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने को लेकर न्यूज़ चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह मच गई है। बिग बी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसी जानकारी मिली थी कि अभिताभ और उनके बेटे अभिषेक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है जिसके बाद उनको अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल सकती है।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट (Coronavirus Report) एक साथ पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इसके एक दिन बाद अभिषेक बच्चन की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़े
सभी का इलाज नानावटी अस्पताल में ही चल रहा है। ऐश्वर्या और आराध्या को बीती 17 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद अमिताभ के सभी बंगलों को भी सील कर दिया गया था।