हर नए हफ्ते के साथ बिग बॉस 14(Bigg Boss 14) में कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट भी अपने रंग में आने लगे हैं। इसका एक नमूना बीते एपीसोड में तब देखने को मिला जब शो की एक कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया(Pavitra Punia) ने गौहर खान(Gauhar Khan) के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। आज की एक रिपोर्ट के अनुसार एक टास्क के बाद पवित्रा का यह रूप दर्शकों को देखने को मिला। आइये आपको इस वाक़ये के बारे में विस्तार से बताते हैं।
हीना और गौहर पर पवित्रा ने लगाया चीटिंग करने का आरोप
बिग बॉस सीजन 14 के बीते एपिसोड में शो के सभी फ्रेशर को तीनों सीनियर्स सिद्धार्थ, गौहर और हीना की टीम में बाँट दिया गया है। पवित्रा पुनिया(Pavitra Punia), निक्की तंबोली और एज़ाज़ खान सिद्धार्थ शुक्ला की टीम में हैं। बीते दिनों बिग बॉस हाउस में एक टास्क किया गया जिसमें तीनों सीनियर्स की टीम में से किसी एक को बाहर होना हैं। इसी टास्क के बाद निक्की से पवित्रा की बातचीत के दौरान उन्हें गौहर खान को गालियां देते सुना गया। इस दौरान पवित्रा ने गौहर को लाल परी बुलाते हुए उनके लिए कई बार गलियों का इस्तेमाल किया और उन्हें रूल की किताब भी बुलाया। गौहर के साथ ही पवित्रा ने हीना खान पर भी टास्क के दौरान चीटिंग करने का आरोप लगाया।
गौहर और हीना पर लगाया सिद्धार्थ के खिलाफ गैंग अप करने का आरोप
बता दें कि, बिग बॉस के बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान पवित्रा(Pavitra Punia) ने निक्की तंबोली से बातचीत के दौरान हीना और गौहर पर सिद्धार्थ और उनकी टीम के खिलाफ गैंग अप करने का आरोप लगाया। पवित्रा ने यह भी कहा कि, वो अब इन लोगों को बताएंगीं। गौरतलब है कि, पवित्रा का इस तरह से गौहर को गालियां देना उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इस वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
- नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रोका सेरेमनी का वीडियो आया सामने, पिंक ड्रेस में गजब ढा रहीं सिंगिंग क्वीन
- शाहरुख़ और काजोल की इस फिल्म ने पूरे किए 25 साल, ट्विटर पर दोनों ने बदले नाम!
- कड़कड़ाती ठंड के बीच रवीना टंडन ने किया डांस, हिमाचल में ले रहीं फिल्म संग मौसम का मज़ा
टास्क के बाद घर से गौहर बाहर हो चुकी हैं और जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होनें ट्वीट कर इसका जवाब भी दिया है। गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा है “अल्हम्दुलिल्लाह, हारने वाला हमेशा जहर ही उगलता है।”