परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) पर्दे पर एक जीवंत अभिनेत्री हैं। हालांकि ऑफ स्क्रीन इस अभिनेत्री को जंक फूड के प्रति अपने प्यार के लिए जाना जाता था। लेकिन सब अब बदल गया है। इन दिनों परिणीति अपने फिटनेस के प्रति समर्पित हैं। इतना कि, उन्होनें एक हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए अपने सभी पसंदीदा चीजों को त्याग दिया है। इतनी फिट होने के वाबजूद भी परिणीति खुद को नहीं बल्कि बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को मानती हैं सबसे ज्यादा फिट। आइये जानते हैं फिट रहने के लिए परिणीति(Parineeti Chopra) क्या करती हैं और किसे मानती हैं सबसे ज्यादा फिट।
फिट रहने के लिए परिणीति करती हैं ये काम


परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) ने बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को माना है सबसे फिट


यह भी पढ़े
- सुहाना की सेल्फी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, लोग कर रहे जमकर कमेंट और लाइक
- आईपीएल से पहले ही शाहरुख खान को मिली बड़ी खुशी, नाइट राइडर्स ने जीता फाइनल खिताब
परिणीति(Parineeti Chopra) के अनुसार, दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone ) बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री हैं। वह बताती हैं,“मुझे लगता है कि फिटनेस बॉडी लैंग्वेज, स्किन, हेयर, बॉडी सबकुछ से आती है। ऐसा नहीं है कि दीपिका पतली है, वो वास्तव में फिट हैं। उसकी बॉडी टोन्ड है। वह हमेशा अपनी पीठ सीधी करके खड़ी रहती है।”