एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान(Pathan) की शूटिंग शुरू हो गई है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में दीपिका(Deepika Padukone) एक एक्शन एजेंट का रोल अदा करेंगी।
खास भूमिका में दीपिका


खबरों के मुताबिक इस फिल्म में दीपिका एक खुफिया एक्शन एजेंट की भूमिका निभाएंगी, जिसकी मुलाकात शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) से एक मिशन के दौरान होती है। हालांकि, फिल्म की कहानी पूरी तरह से शाहरुख के कैरेक्टर के इर्द गिर्द ही बुनी गई है। फिल्म ‘पठान’(Pathan) में दीपिका का किरदार कुछ हद तक फिल्म ‘एक था टाइगर’ में कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) के किरदार ‘जोया’ जैसा ही लग रहा है।
गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग देश विदेश की तमाम लोकेशन्स पर दिसंबर तक की जाएगी। शाहरुख-दीपिका के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम(John Abraham) भी दमदार रोल में दिखेंगे। इसके अलावा सलमान खान फिल्म ‘जीरो’ में कैमियो करने के बाद इस फिल्म में भी कैमियो करते नज़र आएंगे।
यह भी पढ़े
- अमिताभ बच्चन ने बताया क्यों जंजीर फिल्म के लिए जावेद- सलीम ने बिग बी को चुना
- पवित्रा ने शो में शादी की बात से किया इनकार, मंगेतर को याद करते हुए दिया यह बयान।
बता दें कि शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के लिए यह फिल्म बेहद खास है और इसका सुपरहिट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि 2018 में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘जीरो’ बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी और तभी से शाहरुख बड़े पर्दे से गायब हैं।