पंजाब में टारगेट किलिंग पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी और ISI के इशारे पर हो रही है। यह खुलासा उन 5 आंतकियों(Delhi Terrorist Arrest) ने किया है, जो दिल्ली के शकरपुर से गिरफ्तार किये गए हैं और जिनका रिश्ता इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से है। जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान इन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं।
ये आतंकी हुए गिरफ्तार


स्पेशल सेल के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आतंकियों(Delhi Terrorist Arrest) में सुखदीप सिंह, गुरजीत सिंह शामिल हैं, जो पंजाब के गुरदासपुर के निवासी हैं। साथ ही मुठभेड़ के बाद शब्बीर अहमद, रियाज और अयूब पठान भी गिरफ्तार हुए हैं, जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
बलविंदर सिंह संधु की हत्या में शामिल
शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित बलविंदर सिंह संधु की पंजाब में हत्या इन आतंकियों(Delhi Terrorist Arrest) के अनुसार सुख बिखरीवाल नाम के एक वांटेड गैंगस्टर ने कराई थी, जो कि पाकिस्तान में है। यह हत्या खालिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर आईएसआई के इशारे पर हुई थी। आतंकी बलविंदर सिंह, जो कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक है, संधु की हत्या में उसका भी हाथ था।
आरएसएस के नेताओं की टारगेट किलिंग


आतंकियों से जांच एजेंसियों को पता चला है कि पंजाब में आरएसएस के भी कई नेताओं की सुख बिखरीवाल टारगेट किलिंग करवा चुका है। इसे निर्देशित करने का काम पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
- आतंकियों का बड़ा खुलासा, पंजाब में इसके इशारे पर हो रही टारगेट किलिंग
- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने बताया परंपरा के साथ इसका प्रतीक
डीएसपी ने बताया
इस बारे में दिल्ली पुलिस के डीसीपी (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि 5 आतंकी पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में फायरिंग के बाद गिरफ्तार हुए, जिनके पास से हथियार और कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।