Facts Of Bhutan In Hindi: भूटान, हिमालय की वादियों में बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत देश है। हालांकि यह बहुत बड़ा और शक्तिशाली देश नहीं है, लेकिन बुद्धिस्ट संस्कृति से सराबोर यह देश एशिया के सबसे ख़ुशहाल देशों की श्रेणी में आता है। यह चारों ओर से ज़मीन से घिरा है और अपने पहाड़ों, हंसी वादियों, मठों और अनोखी संस्कृति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इसके अलावा भूटान की और भी कई ऐसी चीजें हैं जो बाकी देशों से अलहदा हैं, तभी तो यह दूर-दूर से पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचता हैं। तो आइए जानते हैं भूटान(Bhutan Ke Bare Me Interesting Facts) की ऐसी ही कुछ अनोखी बातों के बारे में।
Facts Of Bhutan In Hindi: भूटान की कुछ खास बातें जो बनाती हैं इसे बाकी देशों से अलहदा
- भूटान की 60% भूमि पर केवल वन हैं।
- भूटान दुनिया का ऐसा इकलौता देश है, जो अपने वैश्विक विकास को ग्रॉस नेशनल हैप्पीनैस (Gross National Happiness) के रूप में दिखाता है।
- विश्व स्तर पर यह दुनिया का अकेला देश है जो बिलकुल भी कार्बन की मात्रा नहीं छोड़ता और पर्यावरण को दूषित नहीं करता। हालांकि, भूटान हर साल करीब डेढ़ मिलियन टन कार्बन छोड़ता है, लेकिन लगभग छ: मिलियन टन की ख़पत भी कर लेता है।
- भूटान में पुरुषों के लिए ‘घोष’ नामक राष्ट्रीय पोशाक है और महिलाओं के लिए ‘कीरा’ नामक राष्ट्रीय पोशाक है, जिसे वहाँ रह कर काम कर रहे हर नागरिक को पहनना अनिवार्य है।
- आपको यह जानकार बेहद आश्चर्य होगा कि भूटान(Bhutan Ke Bare Me Interesting Facts) में एक भी ट्रैफ़िक लाइट नहीं है। बल्कि यहाँ के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी खड़े होते हैं जो यातायात को नियंत्रित करते हैं।
- भूटान में एक भी रेलवे लाइन का ना होना भी अपने आप में काफी अनोखा है।
- यहाँ पर पुजारी, नन और धार्मिक नेताओं का चुनाव लड़ना और वोट देना मना है।
- भूटान(Facts Of Bhutan In Hindi) दुनिया के आख़िरी देशों में से एक है, जिसने अपने लोगों के बीच टेलीविजन पेश किया है।
- भूटान में कभी भी किसी बाहरी संस्था का शासन नहीं रहा है।
- पहली बार में भोजन करने से इनकार करना भूटान(Facts Of Bhutan In Hindi) के कई अनोखे रिवाजों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें
- घूम ही आएं भारत के ये बीच, खूबसूरती और सफाई में इनका जवाब नहीं
- इंसान नहीं, छिपकली और सांप जैसे जीव गुजरेंगे इस पुल से, अनोखा है नैनीताल का ये ईको ब्रिज
Facebook Comments