Coronavirus Cheapest Medicine: कोरोनावायरस के इलाज में अब तक की सबसे सस्ती दवा को ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCGI) ने बाजार में लाने की अनुमति दे दी है। इस दवा की एक टैबलेट 59 रुपए में मिलेगी। इसे कोरोना की सबसे सस्ती दवा कहा जा रहा है।
200 mg की टैबलेट में होगी उपलब्ध (Coronavirus Cheapest Medicine)


यह भी पढ़े
- देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में लगभग 50 हजार मामलों के साथ 740 मौतें
- Coronavirus Effects: अब हवा में फ़ैल रहा है वायरस, WHO ने कहा पड़ सकता है खतरनाक प्रभाव !
देश के हर कोने में पहुंचेगी दवा


बता दें कि ब्रिन्टन फार्मा के सीएमडी राहुल कुमार दर्डा ने कहा है कि वो चाहते हैं कि ये दवा देश के हर कोने में उपलब्ध हो ताकी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज़ों के इलाज में मदद मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि वह इसी कीमत पर ये दावा हर कोविड सेंटर अस्पतालों में पहुंचाएंगे। डीसीजीआई ने फैवीपिरावीर (Favipiravir) को भारत की आपातकालीन स्थिति देखते हुए अप्रूवल दिया है।
अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है इसीलिए डीसीजीआई ने इस दवा को लेकर हो रहे दावों को देखते हुए अनुमति दे दी है। आपको बता दें कि ब्रिन्टन फार्मा जापान की फूजीफिल्म तॉयोमा केमिकल कंपनी के साथ एवीगन नामक दवा बना रही है। यह दवा फैवीटॉन का ही जेनेरिक वर्जन होगा।