जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कई ब्लॉबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ वे एक बेहद उम्दा क्लासिकल डांसर है और आज भी दुनियाभर में अपने स्टेज शोज करती रहती हैं। हेमा ने फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ (1968) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो बने थे, उनसे दोगुनी उम्र के हीरो राज कपूर। इसके बाद उन्होने बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
इसके बाद वे सन 1980 में अभिनेता धर्मेन्द्र(Dharmendra) के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंध गईं। दोनों ने साथ में मिलकर करीब 35 साल पहले मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में एक शानदार बंगला खरीदा। हालांकि धर्मेन्द्र के पंजाब में होने के कारण, आजकल वे इस बंगले में अकेली ही रहती है। आइए जानें क्या खास है हेमा और धर्मेंद्र के इस आलीशान बंगले में और कैसा है घर के अंदर का नजारा।
क्या खास है हेमा मालिनी के बंगले में?
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का यह बंगला जितना खूबसूरत अंदर से दिखता है, उतना ही सुंदर बाहर से भी दिखता है। इस घर को प्रोफेशनल इंटीरियर डिजायनर्स द्वारा डिजाइन किया गया है। घर की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स लगी हैं और पूरा घर काफी ट्रेडीशनल फील देता है। सिटिंग एरिया से लेकर ड्राइंग रूम तक बड़े-बड़े विभिन्न रंगों के सोफ़े रखे हुए हैं और एक बड़ा शानदार पूजा घर भी है।
घर के सभी कमरों में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियाँ लगी हुई हैं, जिनसे बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है। हेमा मालिनी ने अपने इस घर में एक डॉगी भी पाला हुआ है जिसे वे बेहद प्यार करती हैं और अपने हाथों से खाना खिलाती हैं। हेमा मालिनी ने अपने इस घर को काफी अच्छे से मेंटेन किया है और यहीं से उन्होने अपनी और धर्मेंद्र(Dharmendra) की दोनों बेटियों ईशा और अहाना की शादी की है।
बता दें कि इन दिनों हेमा मालिनी यूपी में मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं। वहीं उनके पति धर्मेंद्र भी बीजेपी सांसद रह चुके हैं। यहाँ तक कि उनके सौतेले बेटे सनी देओल(Sunny Deol) भी बीजेपी के टिकट पर पंजाब में गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से एमपी हैं।
यह भी पढ़े
- दीपिका ने पोस्ट की संजय लीला भंसाली के साथ अपनी फोटो, लिखी यह बात
- दिल आ गया राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड का ‘शोना शोना’ गाने पर, कही ये बात
मथुरा से सांसद होने के कारण हेमा ने वहां भी एक घर खरीदा हुआ है, जहां वे कई बार अपना वक्त गुजारती है। धर्मेंद्र का भी ज्यादातर समय अपने हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) वाले फार्महाउस पर ही व्यतीत होता है। हालांकि वे समय निकालकर मुंबई वाले बंगले पर हेमा से मिलने आते रहते हैं।