Traffic Jam in Himachal Pradesh: कोरोना वायरस अभी 2020 को किसी हाल में नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में लोगों को सुरक्षा के मानकों का पालन करना और खुद का बचाव करना बेहद आवश्यक है। सभी राज्य की सरकारें इन दिनों इसी प्रयास में है की उनके राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या कम रहे जिससे संक्रमण फैलने का ख़तरा ना हो। लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सरकार ने पर्यटकों के लिए अपने बॉर्डर्स खोल दिए हैं। ऐसे में बीते दिनों हिमाचल में हज़ारों की संख्या में पर्यटकों का हुजूम नजर आया जिस वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम भी लग गया। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला।
बॉडर्स खोले जाने से स्थानीय लोग होटल के मालिकों में आक्रोश


शिमला पुलिस स्टेशन के पास कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam in Himachal Pradesh)


आपको बता दें कि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला में पर्यटकों के आने की वजह से शोगी पुलिस स्टेशन में ट्रैफिक जाम कई सौ मीटर तक बढ़ गया है
कोविड-19 के प्रकोप के बीच राज्य में पर्यटन को खोलने के कदम का स्थानीय लोग और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां राज्य के लोग वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं सरकार ने इस एक कदम से सभी प्रयासों को विफल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पर्यटकों के प्रवेश पर नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए मार्च से प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़े
- गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने किया X-ray से कोरोना टेस्टिंग करने का दावा!
- हैदराबाद की कोविड पॉजिटिव डॉक्टर से अस्पताल ने वसूले एक दिन के 1.19 लाख रुपये
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार के इस फैसले से, होटल व्यवसायी भी ख़ासा परेशान हैं, उनका कहना है कि, इस समय उन्हें एक से दो बुकिंग ही मिलती है और यह आदेश कर्मचारियों को जोखिम में डाल रहा है।