साल 2020 अलविदा हो रहा है, मगर बॉलीवुड को यह कसक देता हुआ जा रहा है। इस साल कई बड़े और प्रतिभाशाली कलाकारों ने दुनिया से मुंह मोड़ लिया, जिनमें से एक अभिनेता इरफ़ान ख़ान(Irrfan Khan) भी रहे हैं।
आई यह अच्छी खबर
इरफ़ान ख़ान(Irrfan Khan) के जाने के बाद उनके मायूस प्रशसंकों के लिए एक अच्छी ख़बर खबर सामने आई है। इरफ़ान ख़ान की अंतिम फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स'(The Song of Scorpions), जो अब रिलीज नहीं हुई थी, अगले साल यानि कि साल 2021 में यह रिलीज़ होने जा रही है। यह जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पत्नी सुतापा सिकदर के साथ उनके बेटे बाबिल ख़ान(Babil Khan) ने अपने इंस्टा अकाउंट के जरिये दी है।
पोस्ट में लिखा
View this post on Instagram
इस फ़िल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए सुतापा ने इसके कैप्शन में ‘परिमित से अनंत तक की यात्रा’ लिखी है। बेटे बाबिल ने भी एक छोटा सा टीज़र पोस्ट किया है और इसके साथ लिखा है कि एक बार और, शायद आखिरी नहीं।‘ एक संदेश के साथ इस टीजर की शुरुआत हो रही है। यह संदेश है-‘जादूगर को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का सुनहरा अवसर।’’
हुआ था प्रीमियर
फ़िल्म ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स'(The Song of Scorpions) की कहानी अनूप सिंह ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है। स्विट्ज़रलैंड में साल 2017 में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर भी हुआ था। ऊंट के व्यापारी की भूमिका इसमें इरफ़ान ख़ान(Irrfan Khan) ने निभाई है। बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान की भी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका देखने के लिए मिलेगी।
यह भी पढ़े
- फ़ैन ने दिया सोनू सूद को सुपर हीरो का दर्जा, खोला उनके नाम पर फूड स्टॉल
- एयरपोर्ट पर साथ में दिखे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल, आई ये खुशखबरी
तरण आदर्श ने कहा था
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया में पैनोरमा स्पॉटलाइट और 70 एम एम टॉकीज द्वारा इस फ़िल्म के निर्माण की जानकारी शेयर की थी। बता दें कि बीते 29 अप्रैल को इरफ़ान ख़ान(Irrfan Khan) का निधन हो गया था।