Kaagaz Review: सलमान खान प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी सतीश कौशिक की एक ऐसी फिल्म ZEE5 पर उतर आई है, जो किसी को भी झकझोर कर रख देगी। पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi), जिन्होंने इसमें लाल बिहारी का किरदार निभाया है, वे इस फिल्म में खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं।
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) का दमदार अभिनय

फिल्म की कहानी में एक इंसान को कागज पर मृत घोषित कर दिया गया है और पूरी फिल्म कागज(Kaagaz Review) पर मृत घोषित कर दिए गए व्यक्ति के खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) की भूमिका देखते ही बन रही है। उन्होंने बैंड मास्टर लाल बिहारी के किरदार में ऐसा अभिनय करके दिखाया है कि हर कोई एक बार फिर से उनकी एक्टिंग का कायल हो जाएगा।
कागज(Kaagaz Review) फिल्म की कहानी

कागज(Kaagaz Review) फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि लाल बिहारी को किसी काम की वजह से एक बार अपनी जमीन बेचने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में वह अपनी चाची के घर इसके लिए पहुंचता है। वहां उसे यह पता चलता है कि उन लोगों ने उसकी जमीन को पहले ही उसे मृत घोषित करके बेच दिया है। इसके बाद लाल बिहारी जब कागजों की जांच करवाता है तो पता चलता है कि उसे कागज पर वास्तव में मृत घोषित कर दिया गया है।
ऐसे में लाल बिहारी खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश करते हुए कोर्ट तक पहुंच जाता है। इसके बाद उसके संघर्ष की असली कहानी की शुरुआत होती है।
यह भी पढ़े
- सामने आया ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर, पहले कभी न दिखा ऋचा का ऐसा अवतार
- कपिल शर्मा शो में अभिषेक बच्चन का बड़ा खुलासा, अजय देवगन को लेकर कही ये बात
पंकज त्रिपाठी ने जमाया रंग
सामान्य किरदार को भी पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) ने अपनी एक्टिंग से रोचक बना दिया है। बाकी कलाकारों का भी अभिनय सराहनीय है। फ़िल्म यही दिखाती है कि देश में कागजों से बढ़कर कुछ भी नहीं है।