बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा(Richa Chadda) की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’(Madam Chief Minister Trailer), जो कि आगामी 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सौरभ शुक्ला और मानव कौल की भी अहम भूमिकाओं से सजी फिल्म में ऋचा के अभिनय से लेकर उनका लुक तक देखने लायक है।
इनकी है कहानी
ट्रेलर का आकर्षण
मैडम चीफ मिनिस्टर के रिलीज हुए ट्रेलर(Madam Chief Minister Trailer) में ऋचा चड्ढा(Richa Chadda) का वह दृश्य देखने लायक है, जिसमें वे पब्लिक के बीच हुंकार भरते हुए कहती हैं कि मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं। इस तरह से वे यह घोषणा करती हैं कि चीफ मिनिस्टर बनने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं।
दिखेगी सीट बंटवारे की राजनीति
‘मैडम चीफ मिनिस्टर’(Madam Chief Minister Trailer) में यह देखने के लिए मिलेगा कि बिना किसी की हां में हां मिलाए और बिना किसी को दबाए किस तरीके से एक लड़की सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर काबिज हो जाती है। फिल्म में सत्ता के लिए होने वाली रस्साकशी और सीट बंटवारे को लेकर होने वाली राजनीति भी खूब दिखने वाली है।
यह भी पढ़े
- अमिताभ बच्चन का ठंड से हुआ बुरा हाल, भारी भरकम कपड़ों से भी नहीं मिली मदद
- ‘राधे’ का 230 करोड़ का कनेक्शन, तो क्या सलमान फिर पड़ेंगे भारी
कर रहा है ट्रेंड
दलित वर्ग की और समाज द्वारा शोषित एक लड़की की भूमिका में ऋचा चड्ढा(Richa Chadda) का ऐसा रूप पहले कभी भी देखने के लिए नहीं मिला है। देश में मंदिर को लेकर भी हो रही राजनीति को दिखाने वाली फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर(Madam Chief Minister Trailer) सोशल मीडिया में भी इस वक्त खूब ट्रेंड कर रहा है।