Kiara Advani on Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो पर आना और उनके सवालों का जवाब देना कुछ एक्टर्स के लिए बेहद मुश्किल भरा भी हो जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कपिल बहुत ही बेबाक़ी के साथ फनी अंदाज में किसी से कुछ भी सवाल पूछ जाते हैं। उनके सवालों में कुछ सवाल ऐसे भी होते हैं जो लोगों को काफी हैरान कर जाते हैं और फिर जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एनडीटीवी के हवाले से मिली खबर के अनुसार इस वायरल वीडियो में विशेष रूप से कपिल के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। कपिल (Kapil Sharma Show) ने कियारा से उनके मम्मी-पापा से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछ डाले जिसे सुनकर कियारा तो हैरान हुई ही साथ ही उनके माँ-बाप भी स्तब्ध रह गए। आइये जानते हैं आखिर कपिल ने कियारा से ऐसा क्या पूछ लिए जिसे सुनकर सबको हैरानी हो रही है।
कियारा के पेरेंट्स के सामने कपिल ने पूछा बेहद पर्सनल सवाल
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा का शो “दी कपिल शर्मा शो” ( The Kapil Sharma Show) में आमतौर पर सभी बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं। आपको बता दें कि, इसी शो पर अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए कियारा आडवाणी भी आई थी जब कपिल ने उनसे बेहद चौंकाने वाला सवाल पूछ लिया। गौरतलब है कि, उनके उस एपिसोड की ये क्लीपिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस वायरल वीडियो में विशेष रूप से कपिल ने कियारा से सवाल के तौर पर पूछा है कि, ‘कियारा जिस तरह से आप काफी अच्छा डांस कर लेती हैं क्या कभी आपकी मम्मी ने आपके पापा के लिए “तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त” सांग पर डांस किया है ?‘ कपिल के इस सवाल को सुनकर कियारा तो हैरान हुई ही साथ ही ऑडियंस में बैठे उनके मम्मी पापा भी काफी हैरान रह गए। हालाँकि कपिल के सवालों को सुनकर कियारा हंसने लगती हैं। लेकिन कपिल यही नहीं रुकते हैं, आगे कपिल कियारा से कहते हैं कि, “कभी-कभी ऐसा होता है जब बच्चे माँ-बाप को ऐसे देख लेते हैं।” बता दें कि, कपिल के जवाब देते हुए कियारा ने बताया कि, “भगवान् की दया है मैंने आजतक ऐसा नहीं देखा।”
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो (Kapil Sharma Show)
बता दें कि, कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में आई कियारा आडवाणी का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हालाँकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर से इसे वायरल कर दिया गया है। कियारा के फ़िल्मी करियर की बात करें तो, “कबीर सिंह” में काम करने के बाद से उन्हें फिल्मों में अच्छी पहचान मिलने लगी है। जानकारी हो कि, कियारा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म फगली से की थी। आने वाले दिनों में कियारा आडवाणी अक्षय कुमार के साथ “लक्ष्मी बॉम्ब” में नजर आएंगी।
यह भी पढ़े
- मुंबई भारी बारिश के चपेट में आया बिग बी के “प्रतीक्षा” स्थित 43 साल पुराना पेड़, भावुक हुए अमिताभ !
- नीतू कपूर के जन्मदिन को इस ख़ास अंदाज में मनाया रणबीर और रिद्धिमा ने, देखें तस्वीरें !
यह फिल्म जल्द ही हॉट स्टार पर रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म “शेरशाह” और कार्तिक आर्यन के साथ “भूलभुलैया 2” में नजर आएँगी।