बॉलीवुड सेलिब्रिटी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। जिन्हें उनके फैन्स की ओर से खूब पसंद किया जाता है। यही नहीं कई बार तो ऐसा होता है कि इन अभिनेता और अभिनेत्रियों से ज्यादा तो उनके बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया(Social Media) पर लोगों का प्यार मिलता है। इसी लिस्ट में अब नाम जुड़ गया है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का।
इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल(Kapil Sharma) ने कैप्शन में लिखा है, ‘भगवान ने बहुत कुछ दिया लेकिन सबसे अच्छी चीज मेरे हाथ में है। इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।’ कपिल शर्मा की उनकी बेटी के साथ की यह तस्वीर सोशल मीडिया(Social Media) पर अब काफी ज्यादा धूम मचा रही है। लोग दिल खोलकर इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभी तक इस फोटो पर 5 लाख 51 हजार से ज्याद कमेंट और लाइक्स आ चुके हैं।
यह भी पढ़े
- कपिल शर्मा की जीवनी (Biography of Kapil Sharma)
- बेहद खास होगा कपिल शर्मा शो का आने वाला एपिसोड, दिखेंगे ये अनजान मेहमान
इस फोटो में जहां कपिल शर्मा(Kapil Sharma) चश्मा लगाकर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वहीं उनकी बेटी भी बेहद क्यूट लग रही हैं। लोग पिता और बेटी की इस तस्वीर पर लव वाली इमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब हो कि जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों को एक बेटी भी हुई थी, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।