फिल्म निर्देशक अली अब्बास(Ali Abbas Zafar) एक लंबे समय से सुपरहीरो के ऊपर एक फिल्म बनाना चाहते थे। अब उनकी इस फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है, जिसमें कोई हीरो नहीं बल्कि हीरोइन यानि कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) सुपरहिरो का किरदार निभाएंगी।
मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की चल रही है तैयारी
गौरतलब है कि अली(Ali Abbas Zafar) काफी लंबे अरसे से एक बॉलीवुड सुपरहीरो मूवी बनाना चाहते थे, जिसकी तैयारी अब शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें कैटरीना(Katrina Kaif) एक सुपरहीरो का कैरेक्टर प्ले करेंगी और फिल्म में कोई भी मेल कलाकार नहीं होगा। यह फिल्म पूरी तरह से कैटरीना के किरदार पर ही बेस्ड होगी।
अपने एक इंटरव्यू में अली ने कहा कि वे जो फिल्म बनाने जा रहे हैं, उसमें किसी भी मेल एक्टर की जरूरत ही नहीं है। उनका यह भी कहना था कि कटरीना अपने आप में काफी सशक्त हैं और उन्हें किसी मेल को-स्टार की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़े
- कैटरीना कैफ का मजाक उड़ाती नजर आई बिग बॉस-14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया, शहनाज गिल को भी कहा ओवर
- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी!
वे आगे कहते हैं कि कैटरीना(Katrina Kaif) की इस सुपरहीरो फिल्म के बाद वे मिस्टर इंडिया को लेकर भी एक फिल्म बनाएंगे। तीसरी फिल्म का सुपरहीरो हमारे पुराणों से लिया जाएगा और चौथी फिल्म का इंडियन आर्मी से। अली के इन महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स को लेकर फैन्स काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड देखने को मिलेगा।