Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare: होंठों का कालापन आजकल के जीवन में बेहद आम समस्या है, जिसे बेहतर करने के लिए मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। लेकिन अक्सर ये प्रोडक्ट्स जेब पर काफी भारी पड़ते हैं। ऐसे में बेहतर होगा की आप होठों की देखभाल घर पर ही करें और उनका कालापन दूर करने के लिए कुछ आसान से देसी नुस्खे अपनाएं।
इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल एक तिल का तेल ही आपके होठों के कालेपन को हमेशा के लिए गुडबाय कर देगा। आइए जानते हैं लिप्स का कालापन कैसे दूर करें(Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare)।
होंठों से कालापन दूर करने के देसी नुस्खे(Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare)
1. हल्दी और तिल के तेल का लिप मास्क
Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare: इस मास्क को बनाने के लिए ½ चम्मच तिल के तेल(Til Ke Tel Ke Fayde) में एक चुटकी हल्दी मिलाकर 30 मिनट के लिए इसे होठों पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे छुड़ाकर पानी से धो दें। यदि आपके होंठ सन टैनिंग की वजह से काले हुए हैं, तो इस लिप मास्क का उपयोग दिन में एक बार जरूर करें। हल्दी में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज इस टैनिंग को दूर कर आपके होठों को जल्द ही फिर से गुलाबी बना देगी।
2. तिल व नारियल के तेल का लिप बाम
Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare: एक बाउल में एक चम्मच तिल का तेल और आधा चम्मच नारियल का तेल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और दिन में दो बार, होंठों पर हल्के हाथ से इसकी मालिश करें। आप चाहें तो केवल तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कोशिश करें की इसे रात में सोने से पहले होंठों पर लगा कर सोएं, इससे जब आप सुबह उठेंगी तो अपने होंठों को गुलाबी व कोमल पाएंगी।
3. तिल के तेल और चीनी का लिप स्क्रब
एक बाउल में ½ चम्मच तिल का तेल और 1 चम्मच छोटे दाने वाली चीनी मिलाकर लिप स्क्रब तैयार कर लें। इसके बाद करीब एक मिनट तक इससे होठों को स्क्रब करें और फिर पानी से धो दें। वैसे तो बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस स्क्रब का रोजाना उपयोग करें, लेकिन अगर किसी कारणवश रोजाना ना कर सकें तो कम से कम हफ्ते में तीन बार इसे जरूर इस्तेमाल करें।
Til Ke Tel Ke Fayde: तिल के तेल के अन्य फायदे
- तिल के तेल में सेसमोल और सेसमिनोल नाम के दो एंटीऑक्सीडेंट तत्व व बहुत सारे फैटी एसिड्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर लगाने से, इसे कोमल बनाए रखते हैं।
- तिल का तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी व औषधीय गुणों से भरपूर होता है। त्वचा पर सूजन आने पर इसे लगाने से सूजन कम हो जाती है।
- तिल का तेल एंटी-नोसिसेप्टिक होता है, जिससे हर दर्द में आराम मिलता है।
- तिल के तेल में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज, आपकी त्वचा में आई दरारों को भरने का काम करती हैं।
यह भी पढ़े
- सफेद होते बालों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये चमत्कारी घरेलू नुस्खे
- नहीं जाना चाहती हैं पार्लर तो अपनाएं ये आसान से मेकअप टिप्स, किसी भी ओकेजन के लिए हों झट से तैयार
- तिल के तेल में मौजूद विटामिन-ई, सनबर्न की समस्या से निजात पाने में मदद करता है।
- तिल का तेल त्वचा को डिटॉक्सीफाई भी करता है।
तो यह थे आपके होठों के कालेपन को दूर करने के घरेलु तरीके(Lips Ka Kalapan Kaise Door Kare) इन तरीकों को अपने रूटीन में ले आएं और फिर धीरे-धीरे बनाये अपने होठों को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा।